अकाली विधायक ने राहुल गांधी को बताया ‘परले दर्जे का नशेड़ी’, शेयर किया वीडियो
बीजेपी के समर्थन से दिल्ली की राजौरी गार्डन पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीते शिरोमणि अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें परले दर्जे का नशेड़ी करार दिया है।

बीजेपी के समर्थन से दिल्ली की राजौरी गार्डन पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीते शिरोमणि अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें परले दर्जे का नशेड़ी करार दिया है। विधायक ने लिखा है-जो पंजाब के 70 प्रतिशत नौजवानों को ड्रग एडिक्ट कहकर बदनाम कर रहा था, आज खुद परले दर्जे का नशेड़ी नजर आ रहा है। आगे उन्होंने लिखा-राहुल गांधी की शक्ल देश का प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं बल्कि पुनर्वास केंद्र में दाखिला लेने लायक है। इस ट्वीट के बाद विधायक ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील किया कि अगर इससे सहमत हों तो रिट्वीट करें।
जो पंजाब के 70% नौजवानों को Drug-Addict कहकर बदनाम कर रहा था आज खुद परले दर्जे का नशेड़ी नज़र आ रहा है!@RahulGandhi की शक्ल देश का प्रधानमंत्री बनने लायक नही बल्कि Rehabilitation Centre में दाख़िला लेने लायक है…
RT if you agree pic.twitter.com/DbhKN6AEG4
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) June 6, 2018
उनकी इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रियाएं जताईं।माधव ने लिखा-इस वीडियो में आपत्तिजनक क्या है, मुझे तो इस मे कुछ भी नहीं दिखा।इस पर सर पंच नामक ट्विटर हैंडल ने माधव को जवाब दिया-वीडियो को गौर से देखिए।राहुल गांधी कोई पुड़िया खोलकर बगल के किसी अन्य शख्स को दे देते हैं।इस पर माधव ने लिखा-मैने राहुल गांधी को दूसरे की जेब में कोई पुड़िया डालते हुए नहीं देखा,अगर आपने देखा हो तो स्क्रीनशॉट शेयर कीजिए।
सौरभ नीमा ने मौज लेते हुए कहा-लगता है विमल खा रहे हैं क्या। सिंपली फ्री माइंड ट्विटर हैंडल ने कहा-अकाली दल सरकार ने पंजाब को खत्म कर दिया था, दूसरों पर अंगुली उठाने की बजाए पहले विक्रम सिंह मजीठिया की तरफ देखो, उन्होंने पंजाब को नशे की गर्त में धकेल दिया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।