दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति में घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। इस बीच उनके ट्विटर अकाउंट से स्कूलों को लेकर एक ट्वीट किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल पूछने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए पूछा कि क्या तिहाड़ जेल में उनको मोबाइल मिला हुआ है?
मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से आया ऐसा ट्वीट
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते हैं लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’ जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पर अब यह जानकारी दी गई है कि उनका अकाउंट उनकी टीम द्वारा मैनेज किया जा रहा है। सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनके अकाउंट से यह पहला ट्वीट किया गया है।
बीजेपी नेताओं ने यू कसा तंज
बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि जेल में मनीष सिसोदिया के पास फोन? बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया, ‘ एलन मस्क यह क्रिमिनल आदमी है, इस समय जेल में है। इनका अकाउंट कोई और चला रहा है। कृपया इनका अकाउंट ब्लॉक कर दीजिए।
मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने कटाक्ष कर लिखा कि साहब जेल में हैं लेकिन जारी है। शुभम नाम के एक यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए पूछा- क्या बिहार जेल में अपराधियों को मोबाइल भी दिया जाता है? कोई कस्टडी में होते हुए ट्वीट कैसे कर सकता है? मुकेश त्रिवेदी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- भाई सिसोदिया जेल से छूट गए हैं या जेल में बैठकर ही मोबाइल चलाने लगे हैं।
आलोक तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब आपकी याददाश्त कमजोर हो गई है, जैसे सत्येंद्र जैन साहब की हुई थी। गिरफ्तारी स्कूल खोलने पर नहीं बल्कि शराब ठेके खुलने पर हुई है। राजीव निगम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अब जब फंस गए हो तो विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दो। रमाकांत शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा- जेल में तो मोबाइल नहीं ले जाया जाता तो फिर ट्वीट कहां से हो रहा है? गजब की सुविधा दी गई है।