प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 के पहले रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने इस दौरान नवनियुक्त युवाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कई तरह के सवाल खड़े किए। आम सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में शामिल हुए। 71 हजार लोगों को रोजगार बाकी के बाद उन्होंने कहा कि निरंतर चल रहे रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गई है। 2023 की शुरुआत एक नए जोश के साथ हुई है। या रोजगार मिला ना केवल सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों के लिए खुशी दे रहा है बल्कि करोड़ों बहुत ही परिवारों को उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, सरकारी विभागों में लाख पद खाली है। आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बांट रहे है, वो केवल ऊंट के मुंह में जीरा है। खाली पद भरने की प्रक्रिया है। आपने तो सालाना 2 करोड़ नहीं नौकरी देने का वादा किया था। युवाओं को बताइये। 8 साल की 16 करोड़ नई नौकरियां कहां हैं?”
आम सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
रविंद्र त्रिपाठी नाम की एक यूज़र ने सवाल किया कि आप प्रधानमंत्री को टैग करके सवाल कर रहे हैं लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नहीं पूछ सकते कि उन्होंने अपने वादे को अभी तक पूरा क्यों नहीं किया? शुभम सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, “विपक्ष अगर इसी तरह के सवाल उठाएगी तो संभावनाएं अच्छी होगी, खैर छत्तीसगढ़ में आप लोगों ने कितनी नौकरी दी?”
आदित्य नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, “यही एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर सकते हैं।” सुभाष नाम के एक यूजर ने लिखा- दादा थोड़ा राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर भी ध्यान दीजिए, जहां अपनी सरकार है। गौरव शुक्ला नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कोई भी सरकार हो, उसे रोजगार से कोई मतलब नहीं है। बस अब अपना काम निकालना जानते हैं।