इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मीडिया का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार एंकर खरीद लेती है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर एंकर रुबिका लियाकत ने भड़कते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहां के संविधान में सभी को सवाल पूछने की आजादी दी गई है। उन्होंने आगे कहा, “इस सरकार में सच बोलने वालों को बोलने नहीं दिया जाता है। सच लिखने वाले को लिखने भी नहीं दिया जाता। शाम को होने वाली टीवी डिबेट में अगर कोई एंकर सत्ता से सवाल करता है तो उसे दूसरे दिन हटा दिया जाता है या फिर सरकार उसे खरीद लेती है।”
भड़क गईं रुबिका लियाकत
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस बयान पर एंकर रुबिका लियाकत भड़क गई। उन्होंने ट्वीट किया, ” अपने फायदे के लिए संसद जैसी पवित्र जगह से अनर्गल बयान कैसे दे सकते हैं खड़गे जी, मैं एंकर होने के नाते खड़गे जी को चैलेंज करती हूं कि उसी संसद में साबित करें सरकार ने कौन से एंकर खरीदे हैं? एक पाई किसी की ली होगी तो नौकरी छोड़ दूंगी। हमारे पैसे मेहनत को अपमानित करने पर माफी मांगिए।”
लोगों ने किया ऐसे कमेंट्स
कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल ने लिखा- खड़गे जी ने किसी का नाम नहीं लिया, फिर अकेले तुम्हें ही दिक्कत क्यों? लगता है तीर निशाने पर लगा है? कांग्रेस नेता नीतीश गौड़ ने कमेंट किया कि खडगे जी को साबित करने की आवश्यकता नहीं है आप कुछ मत करो बस अपनी पत्रकारिता की पुरानी वीडियो देख लो आपको खुद पता चल जाएगा कि आप पत्रकार हैं या बीजेपी प्रवक्ता। इतना उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है, आप सुबह से लेकर शाम तक देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं।
@SirRavishFC नाम के एक यूजर ने सवाल किया- आपका नाम तो नहीं लिया उन्होंने फिर आप क्यों इतना परेशान हैं? आप तो बेहद ईमानदार पत्रकार हैं मैडम। @shashwat_BHU नाम के एक यूजर द्वारा सवाल किया गया कि आपका तो नाम भी नहीं लिया गया, आप क्यों चिंता कर रही हैं? और ये बताइए सच में आप बिना कुछ पाए ये सब करती हैं? @rohitupadhyaay नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि खड़गे जी ने बहुत ग़लत कहा। सरकार ने ऐंकर नहीं चैनल ख़रीद रखे हैं। @RavindraGautam_ नाम के एक यूजर ने लिखा,”वैसे इसे ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ भी कहते हैं।”