मल्लिका शेरावत ने पोस्ट की ऐसी फोटो कि होने लगीं ट्रोल, लोग कर रहे हैं टॉयलेट वाले कमेंट
बहुत से ऐसे यूजर्स हैं जो लिख रहे हैं कि आपको देख कर लग रहा है कि आप टॉयलेट में बैठी हैं।

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार मल्लिका शेरावत अपनी एक तस्वीर के चलते ट्रोल हो रही हैं। इस तस्वीर पर कोई उन्हें शुतुरमुर्ग कह रहा है तो कोई लिख रहा है कि आप शौचालय में बैठी हैं। आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत भारत से पेरिस में शिफ्ट हो गई हैं। पिछले साल खबर आई थी कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने मल्लिका पर पेरिस स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर हमला किया था। इसके बाद एक बार फिर मल्लिका मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं क्योंकि मल्लिका पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड कायरिल्ल ऑक्सेफैन्स जिस अपार्टमेंट में रहते हैं उन्होंने उसका किराया नहीं दिया है जिसके कारण हो सकता है कि उन्हें बेघर होना पड़े। मल्लिका और उनके बॉयफ्रेड को इस अपार्टमेंट का 80 हजार यूरो या भारतीय मुद्रा में बताया जाए तो 64 लाख रुपए मकान मालिक को देने है। फिलहाल मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में मल्लिका नीचे बैठी हुई हैं।
https://www.instagram.com/p/BcjM7RPDWf9/
मल्लिका शेरावत की इस फोटो पर लोग बड़े अजीब-अजीब कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर देख लोग मल्लिका को भारतीय शुतुरमुर्ग बता रहे हैं। वहीं बहुत से ऐसे यूजर्स हैं जो लिख रहे हैं कि आपको देख कर लग रहा है कि आप टॉयलेट में बैठी हैं। वहीं कुछ लोग इस फोटो को स्टुपिड फोटोशूट बता रहे हैं।
ये कोई पहली बार नहीं है जब मल्लिका शेरावत को उनकी तस्वीर के लिए इस तरह से ट्रोल किया रहा है। अभी कुछ वक्त पहले भी मल्लिका ने अपनी एक बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसके बाद लोग उनपर निशाना साधने लगे थे।