टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग चल रही है। TMC सांसद पर भाजपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर खूब विवाद हुआ, वहीं अब सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे की डिग्री और उम्र पर सवाल उठाये हैं। महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद के कई कागजात भी सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिसके आधार पर सवाल उठाया है कि दस साल की उम्र में हाई स्कूल कैसे पास हो गये?
टीएमसी सांसद ने उठाया सवाल
TMC MP महुआ मोइत्रा ने एफिडेविट को शेयर कर लिखा है कि “2009 के शपथ पत्र में माननीय सदस्य की आयु 37 वर्ष है, 2014 के शपथ पत्र की आयु 42 वर्ष है। ऐसे तो वह 1972 में पैदा हुये। दोनों शपथ पत्रों में 1982 में मैट्रिक पास करने का जिक्र है, ऐसे तो उन्होंने 10 साल की उम्र में मैट्रिक पास किया। ऐसी प्रतिभा! हम बेचारे नगरवधू के आश्चर्य को ही देख सकते हैं।” सोशल मीडिया पर इस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@BeingRohitYadav यूजर ने लिखा कि सांसद जी ने महज़ 10 वर्ष की आयु में ही “हाईस्कूल” पास कर लिया। “अब देश “विश्व गुरु” जरूर बनेगा।” @SirKishan यूजर ने लिखा कि झूठा हलफनामा देकर अपराध करने में कोई हिचकिचाहट नहीं क्योंकि भारत में आप इसे बिना दंड के अंजाम दे सकते हैं। यहां तक कि चुनाव आयोग भी इसे माफ कर सकता है। एक यूजर ने लिखा कि मेरी मां का जन्मदिन तो कोई जानता ही नहीं था, मेरे जन्म का दिन अलग अलग डॉक्यूमेंट पर अलग-अलग दिन लिखे हुए थे, सब ऐसे ही चल रहा था।
@RahulSingh_SP यूजर ने लिखा कि 10 वर्ष की उम्र में ही हाई स्कूल पास कर लिए? पैदा होते ही एडमिशन ले लिए थे क्या सासंद जी। @RiaRevealed यूजर ने लिखा कि भाजपा में तमाम लोग फर्जी डिग्री लेकर बैठे हैं, चाहे वो बड़े नेता हों या छोटे.. बस कुछ लोग पढ़े लिखे हैं, बाकी सब ऐसे ही है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि हाई स्कूल 10 वर्ष की आयु में पास कर लिया। ये करिश्मा कैसे किया,डिग्री वाले, सांसद दुबे जी? सोशल मीडिया पर कई लोग निशिकांत दुबे के विरोध और समर्थन में अपनी बातें कह रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद पर फर्जी डिग्री लेने का आरोप लगाया था। मोइत्रा ने कहा कि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान, निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में अपनी योग्यता के बारे में ‘दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से पार्ट टाइम एमबीए’ का जिक्र किया था, जो कि फर्जी है। अब एक बार फिर दोनों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है।