सनी देओल के बीजेपी में शामिल होते ही मजेदार मीम्स की बाढ़, फिल्मी डायलॉग के जरिए लोग ले रहे हैं मजे
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स की बाढ़ सी आ गई।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जैसे ही फैन्स को उनके बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर मिली सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने उनकी फिल्म ‘गदर’ के हैंडपंप वाले सीन से मीम्स बनाए तो किसी ने ‘दामिनी’ फिल्म में सनी देओल के प्रसिद्ध ‘तारीख पर तारीख’ डॉयलाग पर मीम्स बनाए। देखिए ट्विटर पर फैन्स ने सनी पर किस किस तरह के मीम्स बनाए:-
एक यूजर ने कहा अगली ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ अब हैंडपंप से होगी।
Sunny deol conducting next surgical strike……#SunnyDeol pic.twitter.com/UCls38oJuY
— Thedecent1 (@Thedecentone3) April 23, 2019
सनी देओल के बीजेपी ज्वॉइन करते ही एक यूजर को राम मंदिर का मुद्दा याद आया।
BJP at next Ram Mandir hearing. #SunnyDeol pic.twitter.com/f4HkR3g8x1
— Hardik Rajgor (@Hardism) April 23, 2019
एक यूजर ने इसके जरिए कांग्रेस को टारगेट किया।
1.Action
2.Reaction #SunnyDeol pic.twitter.com/ii08PLUpGo— The Notorious B.E.E (@chatpataka100) April 23, 2019
कुछ लोगों को सनी देओल के मशहूर डॉयलाग्स याद आ गए।
* #SunnyDeol joining BJP *
( Be scared Pakistan, be very scared ) pic.twitter.com/0cdB03a0TX— Meadow (@_Meadow__) April 23, 2019
एक ने ट्वीट किया लीजिए अपने नए रक्षा मंत्री का स्वागत कीजिए। अब हम सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सनीजी को भेजेंगे।
Guys we are sorted please welcome our new defence minister. No need of army for surgical strikes we will send sunny ji.@nsitharaman tu toh gayo.
#SunnyDeol #BJP4India #chowkidar pic.twitter.com/yc9BnSoesW— Nirzar (@NirzarBhaidkar) April 23, 2019
बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।