जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav Death) का गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में 75 साल की उम्र में निधन हो गया। शरद यादव के निधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav on Sharad Yadav Death) ने अस्पताल से एक भावुक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लालू प्रसाद यादव ने दुख जताते हुए कहा है कि शरद यादव को ऐसे नहीं जाना था।
लालू प्रसाद यादव ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो
लालू प्रसाद यादव ने अस्पताल से एक भावुक वीडियो शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा,”अभी सिंगापुर में रात्रि के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।”
वीडियो में लालू यादव ने शरद यादव को यूं किया याद
लालू प्रसाद यादव इस वीडियो में अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने शरद यादव को याद करते हुए कहा,”बड़े भाई शरद यादव के निधन की खबर से काफी विचलित हूं…आहत हुआ हूं, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं के संग हमने डॉक्टर राममनोहर लोहिया चंद्रनायक ठाकुर के सानिध्य में हमने मिलकर राजनीति की।” इसके साथ उन्होंने कहा कि शरद यादव के साथ मिलकर मैंने राजनीति की मैं उनसे कभी-कभी लड़ भी लेता था लेकिन हमारी लड़ाई का कोई कटु असर नहीं रहता था। लालू यादव ने भावुक होते हुए कहा कि शरद यादव लाखों दोस्तों को अकेला छोड़कर चले गए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि
शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर लिखा,”श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ॐ शांति।”
राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने कही यह बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचें। उन्होंने शरद यादव के निधन पर दुःख जताते हुए कहा- शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।