बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद अब सीबीआई राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने पहुंच चुकी है। लालू यादव दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं, तो सीबीआई भी मीसा भारती के घर पहुंच गई लेकिन इसी बीच लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली बेटी, रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि अगर मेरे पापा को कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी।
लालू यादव से पूछताछ पर क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैडम जी, जो बात आप आज लिख रहे हो, ये झूठा प्रोपगेंडा है, इसे मत फैलाओ। चोरी करने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए कि एक ईमानदार राजा आएगा और जेल में भेजेगा। @MKGandhijee यूजर ने लिखा कि चारा चोरी में सजा हुई है, रेलवे घोटाला भी किया है। करोड़ों डकार जाओ और कोई पूछे भी नहीं? भारत रत्न चाहिये क्या?
@pramoddumraon यूजर ने लिखा कि आप ही लोग हैं, जो 30 साल से झेल रहे हैं इन लोगों को, दूसरे कब का टूट जाते। @KumarVishnu1506 यूजर ने लिखा कि अच्छा अगर ऐसी बात है तो सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में जाकर स्टे ले लीजिये। कोर्ट तो बीजेपी के कंट्रोल में नहीं हैं ना? एक यूजर ने लिखा कि लालूजी को परेशान किया जा रहा है सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए। शैलेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि वो तो काफ़ी मज़बूत है, किसी के सामने ना झुके हैं और ना झुकेंगे। फिर वो परेशान कैसे हो सकते?
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने सीबीआई अधिकारियों के हवाले से बताया कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने लालू यादव को नोटिस जारी किया था। सीबीआई की टीम राजद सुप्रीमो से जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार (6 मार्च) को लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 5 घंटे पूछताछ की थी।