सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी नेताओं के पुराने वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी एक्टर्स के वीडियो तहलका मचा देते हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास और योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुमार विश्वास बाबा रामदेव से कालाधन पर सवाल कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रह हैं।
कुमार विश्वास ने बाबा रामदेव से कर लिया था ऐसा सवाल
एक टीवी चैनल पर हो चल रहे कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने बाबा रामदेव से सवाल किया था,’आपसे हमेशा एक सवाल किया जाता है…यहां भी आपसे जनता पूछना चाह रही है कि साढ़े 4 साल हो गया। कब आ रहा है?’ इस सवाल पर बाबा रामदेव ने चौंकते हुए कहा कि क्या? मैं समझा नहीं? कुमार विश्वास ने हंसते हुए दोबारा पूछा कि एक ने अच्छे दिन का और एक ने कालाधन लाने का वादा किया था…कब आ रहा है कालधन? मुझे पता है कि इस सवाल का जवाब आप ही दे सकते हैं।
बाबा रामदेव ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
कुमार विश्वास द्वारा किये गए इस सवाल पर बाबा रामदेव ने तेजी से ठहाका लगाते हुए कहा था कि मैं तो समाधि में चला गया था, मैं तो था ही नहीं। कुमार विश्वास ने कहा कि इस सवाल को सुनकर सब समाधि में ही चले जाते हैं कि आप तो साधु हैं, कब आ रहा है कालाधन? जिस पर बाबा रामदेव ने बताया था कि कालेधन से संबंधित सभी फाइल और आंकड़े उन्होंने सरकार को भेज दिए थे लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि कालधन में तो बहुत बड़ा घोटाला है। जिसके बाद उन्होंने धन को छोड़कर तन और मन पर काम करना शुरू कर दिया।
बाबा रामदेव और कुमार विश्वास के वायरल वीडियो अपर लोगों ने ली चुटकी
पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने बाबा रामदेव और कुमार विश्वास का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’काले धन पर बाबा रामदेव और कविवर फिरकी लेते।’ एक्टर कमाल रशीद खान (केआरके) ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि बाबा रामदेव काले धन का राज बताते हुए। सपा नेता पंकज राजभर ने भी यह वीडियो शेयर कर चुटकी ली। @Alihadi1472 नाम के एक यूजर ने कहा- काला धन वापस लाना तो एक बहाना था, अडानी पर देश का पैसा लुटाना है। @Mukeedkuraishi नाम के एक यूजर लिखते हैं,’कुमार विश्वास ने तो कमाल कर दिया है।’
जानकारी के लिए बता दें कि बाबा रामदेव 2014 लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का समर्थन करते हुए दावा किया था कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद विदेशों में जमा कालाधन वापस आ जायेगा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने ट्ववीट भी अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि कालाधन वापस आए तो पेट्रोल 30 रुपए में मिलेगा।