चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चीन का तरीका अपनाकर कश्मीर में पत्थरबाजी (Jammu kashmir) और प्रदर्शन को रोकने का तरीका बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक शिक्षक ऐसी बातें कैसे कर सकता है? तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो कह रहे हैं कि यह शिक्षक बनकर छात्रों को भड़का रहे हैं।
वीडियो में क्या बोले खान सर?
वायरल वीडियो में खान सर (Khan Sir, Patna) कह रहे हैं कि तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन ने वहां के लोगों को बहुत मारा। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को अलग अलग जगहों पर भेज दिया। इसके बाद वे कैसे प्रदर्शन करेंगे या आंदोलन करेंगे? जब उनका परिवार ही उनके साथ नहीं है। खान सर वीडियो में आगे कहते हैं कि कश्मीर (Kashmir) में भी ऐसा ही करना चाहिए। एक को गुजरात, कन्याकुमारी, एक को बिहार और जो ज्यादा पत्थरबाजी करे उसे अंडमान निकोबार भेज देना चाहिए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया खान सर के वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @s_afreen7 यूजर ने लिखा कि खान सर के पढ़ाने का अंदाज भले ही अलग हो, पर बच्चो को पढ़ाते वक्त कश्मीरियो के लिए जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वो एक शिक्षक को बिलकुल शोभा नही देता। 20M फॉलोअर वाले ये शिक्षक अपने फॉलोअर्स को भड़काने का काम कर रहे है। कई बार ये विवादित बयान दे चुके हैं। @Ashok_Kashmir यूजर ने लिखा कि ये खान सर जो भी हो, इसके भक्त चाहे, इसके लिए जो कहें लेकिन यह निहायत घटिया और सांप्रदायिक व्यक्ति है। मुफ्त में बांटा ज्ञान घटिया हो, मुफ़्त होने के चलते महान नहीं हो जाता।
@TanveerPost यूजर ने लिखा कि खान सर पेशे से टीचर हैं और टीचर का काम होता है शिक्षा देना, बच्चों को पढ़ाना लेकिन ये तो सीधे कश्मीरी मुस्लिमों को मिटाने की बात कर रहा है, नरसंहार” कराने की बात कर रहा हैंl @meerfaisal01 यूजर ने लिखा कि यह शख्स खान सर 20 मिलियन से अधिक YouTube सब्सक्राइबर्स के साथ बिहार के एक शिक्षक हैं। इस वीडियो में वह खुलकर तिब्बत की तर्ज पर कश्मीरियों के और जातीय सफाए की मांग कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें कपिल शर्मा शो में इनवाइट किया गया था।
बता दें कि खान सर बिहार (Khan Sir Bihar) में बच्चों को पढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पर चर्चित खान सर कम फीस में अच्छी और सरल भाषा में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह अपने विवादित टिप्पणियों की वजह से सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। एक बार फिर उनकी क्लास का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल कर एक वर्ग कार्रवाई की मांग कर रहा है।