समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर अक्सर टिप्पणी करते नजर आते हैं। अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अखिलेश पर निशाना साधा तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट करने लगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ऐसा ट्वीट
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव जी और उनके मंडली के द्वारा शब्दों का प्रयोग किए जाने का फैशन बना लिया है, इसका जवाब जब चुनाव होंगे तो जनता वोट की चोट से साइकिल पंचर कर देगी।” इसके साथ उन्होंने अखिलेश को निशाना साधते हुए कहा कि वह मेरी प्रगति नहीं देख सकते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं।
यूपी डिप्टी सीएम ने हाल में ही टीवी चैनल से बात करते हुए यह भी कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी द्वारा अक्सर ही मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है जबकि मैं उन्हें हमेशा सम्मान देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन यूपी की जनता सपा को हमेशा ही करारा जवाब देती आई है और आगे भी देती रहेगी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे जवाब
@BeingRohitYadav नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- उप मुख्यमंत्री जी आपकी “भक्त मंडली” भी अपशब्दों का प्रयोग करने में किसी से कम नहीं है। @parmanand नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि जैसे सिराथू की जनता आपको वोट की चोट से दी है। @Anurag_yadav14 नाम के एक यूजर ने लिखा कि ज़लजला आ जाएगा। अखिलेश यादव ज़मीन से जुड़े नेता हैं….सरकार फ़ायर को फ़्लॉवर समझने की भूल न करे।
@Adarsh29091994 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- जनता ने आपको तो जवाब 2022 के चुनाव मे ही दे दिया बाकी बचा हुआ 2024 मे दे देगी। @SantoshVermaSV नाम के एक यूजर लिखते हैं कि केशव जी तो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि सपा अब समाप्त वादी पार्टी है। वैसे जनता अब सपा को सुपर परिवारवादी पार्टी के नाम से जानती है। @MithleshTyagi11 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि केशव जी पर लगातार हमले करने वाले अखिलेश यादव अब संदेह के घेरे में हैं। वो कभी भी केशव जी के लिए कुछ भी करवा सकते हैं।