1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश किया, इस बजट को लेकर मिली जुली राय देखने को मिल रही है। एक तरफ विपक्ष के नेता इसे चुनावी बजट कह रहे हैं तो सत्ता पक्ष के समर्थक इसे गरीबों का बजट बता रहे हैं। इसी बीच बजट पेश होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने एक ट्वीट किया था जिस पर लोग उनपर तंज कस रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट वायरल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने एक फरवरी को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर ट्वीट कर कहा था कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए बजट बहुत अच्छा होगा, लेकिन भाजपा और मोदी विरोधियों के लिए खराब होगा। सोशल मीडिया पर तमाम लोग केपी मौर्य के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@VipinNagars3100 यूजर ने लिखा कि बजट में स्टूल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी किसी योजना की घोषणा की जायगी अथवा नहीं? @rajgarh_mamta1 यूजर ने लिखा कि मोदी विरोधियों के साथ-साथ भाजपा के लिए भी खराब? आप लोगों को जनता कैसे चुन के भेज देती है। @_Vipindia यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने अगर ये ट्वीट देख लिया तो समझ लो, अलग से टैक्स लेंगे आपसे।
@_Vipindia यूजर ने लिखा कि भाजपा के लिए खराब क्यों होगा सर? @Madhusaini1294 यूजर ने लिखा कि बजट सिर्फ आपकी पार्टी के लिए अच्छा होगा क्योंकि आपका बजट सिर्फ देश के अमीरों के लिए अच्छा होता है। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा के लिए भी बजट खराब होगा? विरोधी का क्या ही कहें, अपने बजट पर खुद ही विश्वास नहीं है आपको। @shaileshdixit61 यूजर ने लिखा कि भाजपा विरोधी क्यों? ये बजट भाजपा ने तैयार किया है क्या?
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग ही मतलब निकाल रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बजट को भाजपा विरोधी बताया है।