उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Assembly Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paty) की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) की जीत लगभग तय मानी जा रही है। समाजवादी पार्टी की तरफ से मैनपुरी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी गई थी, वहीं भाजपा की तरफ से भी सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी प्रचार करने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 8 दिसंबर, नतीजे के दिन भी एक ट्वीट किया लेकिन रुझान देखकर उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, फिर किया डिलीट
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा था कि आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक सन्देश देने वाले हैं। हालांकि कुछ देर बाद ही केशव प्रसाद ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। अब सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कस रहे हैं।
ऐसे हुई खिंचाई
@SunilYadavSama2 यूजर ने लिखा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का यह ट्वीट उदाहरण दे रहा है कि 2024 के पहले यूपी मे खेला होने वाला है। @imthesachin02 यूजर ने लिखा कि केशव प्रसाद मौर्य जी ने सुबह की हुई अपनी भविष्यवाणी को वापस लेते हुए अपना ट्वीट अपने टि्वटर हैंडल से हटा लिया है। @AjayendraRS यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि जमीनी हकीकत भांपकर ही ट्वीट किया हो।
@RamanujSingh_IN यूजर ने लिखा कि यशवंत नगर मैनपुरी से सपा को हराना संभव नहीं है। हाल में नेता जी का निधन हुआ है, सहानुभूति है साथ ही शिवपाल यादव के साथ आने से सपा मजबूत हुई है। @dwivedisk50 यूजर ने लिखा कि जो अपने क्षेत्र (सिराथू) की जमीनी हकीकत नहीं भांप पाये थे, वो कहीं और की क्या भांपेंगें। एक यूजर ने लिखा कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में जो भी कुछ लिखा था हम उनकी बातों से शत-प्रतिशत सहमत हैं।
बता दें कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की जीत पर शिवपाल यादव (Shivpal yadav) ने ट्वीट कर बधाई दी है। शिवपाल यादव ने लिखा है कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। शिवपाल यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोग लिख रहे हैं कि अखिलेश यादव को अब चाचा की अहमियत समझ में आएगी। इस जीत में शिवपाल यादव का बहुत बड़ा हाथ है।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates