यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई। इन चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जायेंगे। चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने एक – दूसरे पर जमकर हमला बोला। सपा ने चुनाव आयोग के साथ बीजेपी पर भी तीखा प्रहार किया तो बीजेपी के ओर से भी पलटवार किया गया। इस बीच यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर लोगों ने कमेंट्स किये।
यूपी डिप्टी सीएम ने किये ऐसा ट्वीट
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया,”कोरोना का टीका भाजपा का टीका बताने वालों को जनता कमल का टीका लगा रही है।” इससे पहले उन्होंने सपा द्वारा लगाए आरोप लिखा था कि सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है! चुनाव आयोग बूथ क़ब्ज़ा एवं फ़र्ज़ी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन पर तंज कसा है तो कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है। @Santosh_Rst नाम के एक यूज़र ने चुनाव के बीच का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुंडागर्दी कर के सपा वालों को मारा गया और कुर्सियां तोड़ी गईं। ये है भाजपा का शासन और लोकतंत्र।
@meSureshSharma नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कोरोना के गलत टीकों से कई युवा हर्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। कमल के टीके का अंजाम जनता पहले ही भुगत रही है। @socialistarchna नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि हां, तभी तो भाजपा वालों को पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है।
@chandanAdv1980 नाम के एक ट्विटर यूज़र ने सवाल किया – सुप्रीम कोर्ट में जाकर क्यों कह रहे हो की टीका के साइड इफेक्ट से होने वाली मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। तुम्हारा टीका था, इसका ढिंढोरा पीट रहे थे और अब जिम्मेवारी से क्यों भाग रहे हो केशव?
@AshokKu59058078 नाम के यूज़र ने लिखा,”अब जनता बीजेपी के नेताओं को भगाने वाला टीका लगा रही है।” @rajeshrajbhar83 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि जो उपमुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव हार जाए और चुनाव हारने के बाद भी उपमुख्यमंत्री बन जाए, उनको दूसरों पर टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।