scorecardresearch

अरविंद केजरीवाल के पाप का घड़ा आज फूट गया- सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, मिले ऐसे रिएक्शन

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी को घेरते नजर आ रहे हैं।

Keshav Maurya Troll| UP Deputy CM| Mainpuri Election|
उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट के जरिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पाप का घड़ा फूट चुका है। डिप्टी सीएम के इस पर कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा,’भ्रष्टाचार और शिक्षा का सरबत ना बनाये आम आदमीं पार्टी, CBI ने उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार किया तो न्यायालय जाओ, मामले में गंदी राजनीति न करो, भ्रष्टाचार के विरोध में जन्मी इस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा भरा ही नहीं आज फूट गया।”

लोगों के रिएक्शन

@VipinRathaur नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’ब्रितानी सल्तनत हो या हिटलर, मुसोलिनी सबका सूरज अस्त हुआ है। रावण तक का घमंड चूर हुआ है।’ @BagdeSunil नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि पनामा पेपर, हिडेनबर्ग रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के नाम से जो प्रधानमंत्री घबराता हो, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। @Ajaykum98672621 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- माननीय उपमुख्यमंत्री जी अपना भी ध्यान दे दीजिए। @singhravindrab नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि माननीय जी सच बहुत कड़वा होता है, सच ये है कि मनीष सिसोदिया जी ने दिल्ली के बच्चों के लिए बेहतरीन स्कूल बनवाए। आपने क्या बनाया?

@ShwetaD93 ने केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए लिखा- सही किया, बताओ शिक्षा की बात कर रहे थे मनीष जी, ऐसे ही इनको देखकर और भी नेता शिक्षा की बात करने लगे तो भाजपा में कौन जाएगा? @Advt_Arvind नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- नम्बर सबका आएगा, किसी का आज तो किसी का कल आएगा लेकिन आएगा जरूर। जिस दिन आप भाजपा की हां में हां मिलाना बंद कर दोगे। उसी दिन ये लोग आपको भी नही बख्शेंगे, ये किसी के सगे नही हैं। इनको आपका वोट चाहिए तभी तक आप इनके हो नही तो इन्होंने तो भाजपा के लोगों को ही किनारे लगा दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 16:09 IST
अपडेट