समाजवादी पार्टी के कई नेता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर गुटबाजी की तरफ इशारा कर तंज कसते हैं। पिछले दिनों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की एक साथ तस्वीर शेयर कर दोनों की सीएम योगी से तनाव की चर्चा हुई थी। अब इन दोनों नेताओं की अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से ट्वीट किया गया है।
सपा की तरफ से किया गया ट्वीट
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओपी राजभर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ और ब्रजेश पाठक-केशव प्रसाद मौर्य के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर सपा द्वारा शेयर किया गया है। इन तस्वीर को शेयर कर सपा मीडिया सेल की तरफ से लिखा गया है कि मौर्या+पाठक+पटेल+राजभर+निषाद साथ में, सपा के 100 विधायकों को साथ मिलाओ! मिलकर बनाओ अपनी सरकार।
सुभासपा ने दिया ये जवाब
सुभासपा मीडिया सेल की तरफ से लिखा गया है कि सपा तो नहीं बना पाएगी सरकार यह तो तय है लेकिन नेवला प्रसाद मौर्य जी सपा को समाप्त जरूर कर देंगे। @BeingRohitYadav यूजर ने लिखा कि “बिहार” की तर्ज में “यूपी” में भी खेला होई। @Tiwari_801 यूजर ने लिखा कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन वो सपना नहीं देखना चाहिए जो कभी पूरा ना हो। एक यूजर ने लिखा कि रामचरित मानस को गाली देते हो और ब्राह्मण से सहयोग की इच्छा रखते हो? @shiv1991sam यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी को ऐसे लोग डुबो कर ही मानेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि इसका मतलब मानते हो ना कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते? उमाकान्त नाम के यूजर ने लिखा कि सपने में बनने वाली सरकार का होने वाले मुख्यमंत्री का नाम भी देते लगे हाथ तो अच्छा होता, वैसे राजभर/मौर्य जी फिट कैंडिडेट हैं। लोकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि आपकी बातों से लगता है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने पर UP में भी ताजपोशी बदल जायेगी। पर एक बात है, ये चुनाव मात्र राजनीतिक दलों के बीच का नहीं है इसमें कॉरपोरेट्स पूरी ताकत और रणनीति के साथ हिस्सा लेंगे।
बता दें कि अखिलेश यादव ने पिछले साल सितंबर में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।” उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक भाजपा में आने को तैयार हैं।