मैनपुरी विधासनभा चुनाव (Mainpuri Bypoll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला और भाजपा को जिताने की अपील की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने ‘मुलायम सिंह यादव’ (Mulayam Singh Yadav) को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव पर बरसे केपी मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ANI से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav, SP) अपने पिता को कुर्सी से हटाकर खुद कुर्सी पर कब्जा कर लिए थे। अब वो ये कह रहे हैं कि नेता जी का चुनाव है। अगर नेताजी होते तो चुनाव ही नहीं होता। ये नेता जी का चुनाव नहीं है बल्कि अखिलेश यादव के कुशासन की, हत्या, भ्रष्टाचार की याद दिलाने वाला चुनाव है। केपी मौर्या ने कहा कि EVM में कोई साइकिल वाला बटन (Samajwadi Party) देख लेता है तो वह कांपने लगता है कि अगर साइकिल के साथ गए तो अपना ही नहीं, बच्चों का भविष्य भी खराब कर लेंगे।
लोगों ने ऐसे दिया जवाब
केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आप नेता विजय फुलेरा ने लिखा कि मोदी ने भी आडवाणी के साथ कुछ ऐसा ही किया था।@atul0895 यूजर ने लिखा कि अभी तो कमल का बटन दबाकर यूपी और केंद्र में लोगों ने अपना और अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर लिया है। @Praveen06007049 यूजर ने लिखा कि आप भी मोदीजी को हटाकर प्रधानमंत्री की कुर्सी हथिया लीजिये, हिसाब किताब बराबर ही जायेगा। @MalviyaHemendra यूजर ने लिखा कि मोदी ने केशुभाई पटेल, तत्कालीन गृह मंत्री हरेन पंडिया को किनारे किया। फिर अपने राजनीतिक गुरु आडवाणी को रिटायर करा दिया। आडवाणी ने ही नरेन्द्र मोदी की गोधरा कांड के बाद मुख्यमंत्री कुर्सी बचाई थी।
@iampy यूजर ने लिखा कि भाजपा वाले ज्यादा अहंकार ना करें परिवर्तन संसार का अटल सत्य है, आज नहीं तो कल नकारात्मकता रूपी भाजपा का सफाया कर अखिलेश यादव जी पुनः पूर्ण बहुमत के साथ यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे। @KpPatha19731260 यूजर ने लिखा कि गरीब मर रहे हैं महंगाई से, कभी AC से बाहर निकलकर जनता के बीच जाइए। गैस सिलेंडर के दाम पूछिए पेट्रोल के दाम पूछिए, तब आपको हकीकत पता चलेगी। पवन नाम के यूजर ने लिखा कि आप लोगों की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल करके दरकिनार तो नहीं किया |
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव हो रहा है, यहां से सपा ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को और बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है। रघुराज सिंह शाक्य शिवपाल के करीबी माने जाते थे, उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रघुराज सिंह शाक्य पर हमला बोला तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे ‘स्वार्थी’ और ‘अवसरवादी’ कहना गलत है, क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जब चाचा-भतीजा दोनों एक साथ थे।