पंजाब में पिछले दिनों हुए प्रदर्शन, हंगामे और विवाद के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये गए थे। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों द्वारा थाने पर हमला किये जाने पर प्रशासन और सरकार पर ऊँगली उठाई गई थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। हालांकि अमृतपाल अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है लेकिन सीएम केजरीवाल ने भगवंत मान की कानून व्यवस्था को लेकर तारीफ की है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धैर्य और परिपक्व तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बधाई देना चाहता हूं। पिछले 1 साल में पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि अगर नीयत नेक हो तो कानून व्यवस्था को बहुत अच्छी तरह से कायम रखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि अभी क्रेडिट खा रहे हैं और बाद में इसी का ब्लेम केंद्र सरकार पर करेंगे। @shuchiism यूजर ने लिखा कि वहीं मुझे लगा कि अभी तक ये आये क्यों नहीं क्रेडिट लेने के लिए? एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन अमृतपाल सिंह का नाम क्यों नहीं लिया जा रहा है? @kapil181997 यूजर ने लिखा कि पंजाब के कानून व्यवस्था का बुरा हाल भी आपकी ही सरकार में हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि कम से कम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने के बारे में उनसे सीखें।
आशीष दुआ नाम के यूजर ने लिखा कि मिली जुली सरकार की क्या जबरदस्त सेटिंग है। Punjab में अपराधी फरार है, लेकिन भाजपा और आप की पीठ थपथपाने की बहार है। देश को ये मेलजोल एकदम सही दिख रहा है। कांग्रेस सेवा दल ने लिखा कि ऐसे ही और मजाक के लिए आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल को फॉलो करें। @luckyschawla यूजर ने लिखा कि मैं अमित शाह जी का संज्ञान लेने और पंजाब के सीएम को दिशानिर्देश देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उसके बाद ही कार्रवाई के लिए सरकार मजबूर हुई।
बता दें कि पंजाब में पिछले दिनों अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब की शांति भंग करने की बात कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। मेरे खून का हर कतरा पंजाब के लिए है। पंजाब सबसे अच्छा है और हम पंजाब में शांति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा वादा है कि पंजाब की शांति से समझौता नहीं होने देंगे, पंजाब सुरक्षित हाथों में है।