तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही एक ऐलान कर दिया। उन्होंने वादा किया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो देशभर के किसानों को फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा। केसीआर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
केसीआर ने कही ऐसी बात
केसीआर ने निजामाबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति के जिला मुख्यालय के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर किसानों को खेतों में पब्लिक सेटों पर मीटर लगाने के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया। इसी दौरान केसीआर ने कहा, ‘इस देश में सभी किसान 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद गैर भाजपाई झंडा फहराएंगे। हम इस गरीब विरोधी, किसान विरोधी और मजदूर विरोधी सरकार को केंद्र से बेदखल कर देंगे और हमारी अपनी सरकार दिल्ली में भी सत्ता में आएगी।’
बीजेपी पर जमकर बरसे
केसीआर ने कहा कि निजामाबाद एक समृद्ध शहर है और मैं घोषणा करता हूं कि टीआरएस के लोगों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी। भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि हम जल्द ही निजामाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्तर के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे ताकि भाजपा का बोरिया बिस्तर समेटा जा सके।
लोगों ने यूं की खिंचाई
केसीआर के वादे पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि अरे अभी तो 2 साल का वक्त है। वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा कि आप लगता है, उनसे प्रभावित हो गए हैं। आयुष भारद्वाज नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – बिजली और पानी मुफ्त देने के अलावा इनके पास भारत को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी तरीका नहीं है। विशाल कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसे नेताओं की वजह से ही बिजनेसमैन भारत छोड़कर जा रहे हैं।’
मुस्कान त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा – राजनीति में फ्री कर देना कितना आसान हो गया है लेकिन यह बहुत बड़ा रोग है। विकास नाम के एक टि्वटर यूजर ने मजा लेते हुए कमेंट किया कि मैं भी प्रत्येक भारतीय को 2 बीएचके फ्लैट दूंगा, अगर 2024 में सत्ता में आ गया तो। प्रतीक आर्य नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा – ना चुनाव हुआ और ना ही सरकार बनी, इन्होंने तो मंत्रालय पहले ही बांटना शुरू कर दिया है।