scorecardresearch

रूस-यूक्रेन का युद्ध भी खत्म कर सकते हैं करौली बाबा? सवाल पूछे जाने पर संतोष सिंह भदौरिया ने दिया ये जवाब

डॉक्टर और बाबा के बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर बाबा को समस्या का समाधान करने की चुनौती देते नजर आ रहा है।

Karauli sarkar II Kanpur II Viral News
करौली बाबा उर्फ़ संतोष सिंह भदौरिया (फोटो सोर्स- फेसबुक)

कानपुर के करौली बाबा उर्फ़ संतोष सिंह भदौरिया विवादों में हैं। आश्रम में एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में बाबा पर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी मामले के सामने आने के बाद अब करौली बाबा सवालों के घेरे में है। सवाल सिर्फ मारपीट के आरोप को लेकर नहीं बल्कि उनके दावे और चमत्कार को लेकर भी उठाये जा रहे हैं। एक इंटरव्यू में जब करौली बाबा से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर सवाल पूछा गया तो पढ़िए उन्होंने क्या जवाब दिया है।

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट पर दिया ये जवाब

डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप पर बाबा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जांच में सब सच्चाई सामने आ जाएगी। बाबा ने कहा कि ना मैंने किसी को मारा है और ना ही किसी को मारने के लिए बोला है। यहां (आश्रम में) तमाम लोग रहते हैं, किसी साथ गाली गलौज की हो, मारपीट की हो तो हमसे मतलब नहीं है। अगर उनके साथ कोई घटना हुई है तो उसी वक्त शिकायत करनी चाहिए थी। एक महीने बाद आप शिकायत करवाते हैं कि मारपीट हुई है।

‘ये तंत्र है, जादू टोना नहीं’-करौली बाबा

चमत्कार पर करौली बाबा ने कहा कि यह तंत्र है, लेकिन ये टोना टोटका नहीं है, झाड़ फूक नहीं है। आप अव्यवस्थित है, रोगी हैं, अगर आप व्यवस्था में आ जायेंगे तो आप ठीक हो जायेंगे। तंत्र का अर्थ ही व्यवस्था है। सबसे बड़ी शक्ति ईश्वर से प्रार्थना और संकल्प है। जब आप वैदिक प्रक्रिया का पालन करते हैं तो आपको ऊर्जा प्राप्त होती है। हवन और वैदिक नियमों का पालन कर आप सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

यूपी तक से बातचीत करते हुए करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध रोका जा सकता है। वैदिक नियमों का पालन करने से स्मृति नष्ट कर दी जाएगी। लड़ाई-झगड़ा और क्रोध खत्म हो जायेगा। आपको क्रोध ना हो तो आप किसी को गाली देंगे क्या? जब क्रोध ही नहीं रहेगा तो शांति आ जाएगी। युद्ध भय और आशंका से शुरू होता है और ये दोनों ही हटा दिया जाए, क्रोध खत्म हो जाए तो युद्ध भी रुक जायेगा।

बता दें कि करौली शंकर महादेव दरबार में पहुंचे नॉएडा के डॉक्टर ने मारपीट का आरोप लगाया है। डॉक्टर और बाबा के बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर बाबा को समस्या का समाधान करने की चुनौती देते नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने और डॉक्टर के आरोप के बाद सतोष सिंह भदौरिया उर्फ़ करौली बाबा विवादों में हैं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 13:27 IST
अपडेट