उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मचे बवाल के बीच अब मुगलों पर चर्चा शुरू हो गई है। एक तरफ लोग मुगलों का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मुगलों के बचाव में बयानबाजी कर रहे हैं। इसी पर चर्चा के दौरान सूरज पाल अम्मू (करणी सेना, अध्यक्ष) ने एंकर से अपील करते हुए कहा कि ओवैसी को टीवी पर मत दिखाया कीजिये, ये हिन्दुओं को अपमानित करते हैं।
आज तक चैनल के हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू, AIMIM के नेता वारिश पठान के बाद अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने शो की एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा कि ‘मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि आपने ओवैसी को इतना दिखा दिया है। सर-सर कहकर सिर पर बैठा लिया है क्यों विलेन को आप टीवी पर दिखाते हो?’
अम्मू ने कहा कि ‘ओवैसी हिन्दुओं को अपमानित करते हैं, हमारे इतिहास को गाली देते हैं। इस पर अंजना ओम कश्यप ने जवाब देते हुए कहा, ‘अम्मू साहब हम तो आपको भी दिखाते हैं, कई लोगों को इससे भी नाराजगी होती है। वो कहते हैं कि आपको क्यों दिखाते हैं? आप कहते हैं कि उन्हें मत दिखाइये। ये नियम आप अपने घर में रखिए। यहां ये मत बताइए कि किसे दिखाना है और किसे नहीं।’
इसके बाद मुद्दे पर बोलते हुए अम्मू ने कहा, ‘जिस प्रकार की भाषा ओवैसी बोल रहे हैं, उसमें न तो वो प्रधानमंत्री को छोड़ रहे हैं। ना गृह मंत्री को छोड़ रहे हैं और ना ही देश के हिन्दुओं को। हम इनकी बकवास क्यों सुनें। ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है तो इस पर आपत्ति लेकिन हैदराबाद में एक दलित युवक की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी गई कि उसने एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी। इस पर वो कुछ नहीं बोलते।’
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इस वक्त पूरे देश में चर्चा हो रही है। वाराणसी कोर्ट से लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद तब और बढ़ गया, जब मस्जिद के वजूखाने से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया। हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग नहीं बल्कि एक फव्वारा है।