scorecardresearch

राहुल गांधी को मिले नोटिस पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल तो फिल्ममेकर बोले- बंगला गांधी परिवार की जागीर तो नहीं है ना?

मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई। इसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई !

rahul gandhi| congress|
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Photo)

राहुल गांधी को लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद अब अब उन्हें सरकार घर खाली करने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। राहुल गांधी ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है। वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में प्रदर्शन करने वाली है। विपक्ष के तमाम नेताओं भी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का साथ दिया है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे ओछी राजनीति करार दिया है।

कपिल सिब्बल के ट्वीट पर अशोक पंडित का जवाब

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल को बंगला खाली करने को कहा, उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है। ओछी राजनीति है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा कि कैसे वकील हो सिब्बल साहब? क्या क़ानून यह नहीं कहता की अगर आप M.P. नहीं हो तो आप सरकारी आवास में नहीं रह सकते? यह बंगला गांधी परिवार की अपनी जागीर तो नहीं है ना? सरकारी है तो सरकार की वापस देनी ही पड़ेगी ना?

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। @rupamurthy1 यूजर ने लिखा कि बिल्कुल, उनकी हिम्मत कैसे हुई! उनकी हिम्मत कैसे हुई एक अयोग्य सांसद से सरकारी बंगला खाली करने को कहने की? @bhargav_mitra यूजर ने लिखा कि G23 का हिस्सा होने के नाते, एक ने सोचा कि आपका नजरिया बदल गया है। कानूनी चीजों को उतना कौन जानता है जितना आप जानते हैं लेकिन दलगत राजनीति से ऊपर उठना भी उतना ही जरूरी है।

@brijbkushwaha यूजर ने लिखा कि आपका फार्मूला आपके ऊपर लागू हो गया। आप रोज अदालत में कानूनी दाव पेच से खेल खेलते हैं, पहली बार आपका मुकाबला असली खिलाड़ी से पड़ा है। @_JAINMITESH यूजर ने लिखा कि यह सार्वजनिक संपत्ति है न कि राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की। एक यूजर ने लिखा कि कृपया यह बतायें कि कोई रूलिंग है जो कहती है एक पूर्व एमपी को सरकारी बँगला नहीं ख़ाली करना चाहिए ? एक यूजर ने लिखा कि आडवाणी, जोशी, स्वामी और जाने कितने बीजेपी वालों को बंगला/फ्लैट क्यों? वो भी सांसद नहीं हैं।

बता दें कि मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई। इसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई और इसके कुछ दिन बाद ही राहुल गांधी को सरकार घर खाली करने के लिए नोटिस दे दिया गया। इस पर कांग्रेस भड़क गई है और अब पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 19:32 IST