कानपूर पुलिस अक्सर विवादों में रहती है। इस वक्त कानपूर पुलिस के दरोगा सुर्ख़ियों में हैं। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दरोगा की वर्दी पहनकर एक महिला ने रील बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने दरोगा पर जांच बैठा दी गई। बताया जा रहा है कि जिस महिला ने वर्दी में वीडियो बनाया था, वो दरोगा की गर्लफ्रेंड है।
महिला ने पहनी दरोगा की वर्दी, वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में महिला दरोगा की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसपर ऑडियो लगा हुआ है कि ‘जितने की तेरी कार, उतने का मेरा जूता है। वीडियो वायरल होने के बाद जब इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को लगी तो वायरल वीडियो के संबंध जांच के आदेश दे दिए गये हैं। बताया जा रहा है कि महिला और दरोगा की कुछ निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि युवती ने दरोगा की वर्दी पहने ली है? गजब है कि दरोगा जी ख़ुद की वर्दी पहने हैं? अनूप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि खाकी की गरिमा को शर्मशार करते हुए इस व्यक्ति को डबल स्टार सजा भी जरूरी है। दीपक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि कानपुर पुलिस की हरकतें खाकी की शाख पर लगातार बट्टा लगा रही हैं। बिल्हौर थाने के दरोगा ने महिला से छेड़खानी की और पुलिस लाइन में तैनात दरोगा की वर्दी पहनकर प्रेमिका ने रील बनाई।
एक यूजर ने लिखा कि पिछले दिनों जिस तरह से कानपुर के दरोगाओं ने सुर्खियां बटोरीं हैं, मनोरंजन की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बाक़ी सब तो ठीक हैं लेकिन दरोगा की वर्दी कोई और कैसे पहन सकता है? इतना ही नहीं, वर्दी पहनकर कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कैसे शेयर कर सकता है?
वहीं कानपुर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि एक दरोगा की वर्दी पहनकर एक महिला रील बना रही है, इसको गंभीरता से लिया गया है। दरोगा की पहचान कर ली गई है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गये हैं। जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी एक दरोगा की अश्लील तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।