गाड़ी चोरी की आपने कई घटनाएं सुनी होगी। मिनटों में गाड़ी चोरी कर फरार होने वाले गैंग का वीडियो भी देखा होगा। इसी बीच कानपुर से एक कार चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरी करने के बाद चोर करीब दस किमी तक कार को धकेलते हुए लेकर गए। अब इस घटना की चर्चा खूब हो रही है।
कानपुर में चोरी की अजीब घटना
यह अजीब वाकया उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ, जहां तीन चोर एक मारुती वैन चुराने पहुंच गये। मौका भी मिल गया लेकिन उनमें से किसी को गाड़ी चलानी ही नहीं आती थी। ऐसे में तीनों करीब दस किमी तक गाड़ी को धकेल कर ले गए और एक सूनसान जगह पर खड़ा कर दिया।
तीन चोर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने अब तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के नाम भी सामने आ गये हैं। चोरी की इस घटना में सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से दो छात्र हैं और एक नौकरी करने वाला लड़का है। पुलिस ने बताया कि तीनों ने गाड़ी तो चोरी कर ली लेकिन चला नहीं पाते।
पुलिस के अनुसार, तीनों को गाड़ी चलाना नहीं आता था। ऐसे में तीनों ने करीब दस किमी तक गाड़ी को धकेलकर ले गए और कल्यानपुर नाम की एक जगह पर सूनसान जगह पर गाड़ी का नम्बर प्लेट निकालकर उसे खड़ा कर दिया। एसीपी ने बताया कि चोर गाड़ी चलाना नहीं जानते थे, इसलिए वे कार को कबाड़ी में बेचने की फिराक में थे।
खबरों की मानें तो इनके पास मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। ये कार को कबाड़ में बेचने की कोशिश कर रहे थे। इनका प्लान था कि अगर गाड़ी कबाड़ में नहीं बिकी तो इसे ऑनलाइन वेबसाईट के जरिये बेच देंगे। हालांकि इससे पहले ही उनतक पुलिस पहुंच गई और तीनों गिरफ्तार हो गए।