सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं। वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया जा रहा है, जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता पहुंचे थे। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर बोलने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बुलाया गया लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया माइक पार पहुंचते हैं और बोलना शुरू कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच से वीडी शर्मा को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है, वीडी शर्मा अपनी कुर्सी से उठाकर पोडियम पर पहुँचते हैं और पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच जाते हैं। सिंधिया, वीडी शर्मा से कुछ कहते हैं और वीडी शर्मा मुस्कुराकर वहां से चले जाते हैं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बात कहना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरह के कमेंट किये जा रहे हैं।
विरोधी कर रहे हैं ऐसे कमेंट
@BabelePiyush यूजर ने लिखा कि बीजेपी का घमासान मंच पर आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से भरे मंच पर सिंधिया ने माइक छीन लिया। शिवराज जी हाथ मलते रह गए। जिन्हें कल तक विभीषण कहते थे अब वे नाभि पर बाण चलवा रहे हैं। जाती हुई सत्ता की आख़िरी रेवड़ियाँ पाने का संघर्ष जारी है। @INCAvinashkadbe यूजर ने लिखा कि तथाकथित देश की सबसे बड़ी संस्कारी पार्टी मैं प्रदेश अध्यक्ष को माईक छीनकर संस्कार का आईना दिखाते, भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
समर्थक दे रहे हैं सफाई
एक यूजर ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी एक सिद्धांतवादी पार्टी है जिसमें अध्यक्ष उद्बोधन हमेशा बाद में ही होता है इसलिए ही माननीय सिंधिया जी ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वीडी शर्मा जी को बाद में बोलने आग्रह किया पर आप ये नहीं समझ सकते क्योंकि काग्रेस में कोई सिद्धांत होता ही नहीं है। मोहन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि प्रोटोकॉल के अनुसार अध्यक्ष का भाषण बाद में होता है मगर मंच से पहले वीडी शर्मा का नाम लिया गया, ये सुन सिंधिया खड़े हुए और उन्होंने वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका।
बताया जा रहा है कि सिंधिया ने प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष का संबोधन आखिर में होता है। पत्रकार अनुराग द्वारी ने भी इस वीडियो को शेयर कर बताया है कि भाजपा में मंच की परंपरा है आखिर में प्रदेश अध्यक्ष बोलते हैं ऐसे में सिंधिया ने वीडी शर्मा का सम्मान किया, अपमान नहीं लेकिन नेरेटिव कुछ और बना. तथ्य सर्वोपरि हैं, आलोचना में भी।