केंद्रीय बजट को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले कहा है, ‘मैं भी मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखती हूं, इसलिए मैं मध्यम वर्ग के दबावों को समझ सकती हूं। मैं खुद को मध्यम वर्ग से पहचानती हूं, इसलिए मैं जानती हूं।’ सोशल मीडिया पर निर्मला सीतारमण के इस बयान पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुमार विश्वास ने भी इस पर चुटकी ली है।
पत्रकार ने कसा तंज, कुमार विश्वास ने ली चुटकी
पत्रकार रणविजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अच्छी बात है कि हमें मिडिल क्लास वित्त मंत्री मिली हैं। कोई और होता तो GST काट काटकर तबाह कर देता। इस पर कुमार विश्वास ने लिखा कि इस वाक्य में से “जीएसटी” काटो। वित्त मंत्री के बयान पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@awaaz_dill_ki यूजर ने लिखा कि मिडिल क्लास से नीचे भी एक क्लास होती है, जिनका दो समय पेट भरना मुश्किल हो रहा है और वो इसी देश में रहते हैं जिसकी आप वित्त मंत्री हैं। @Manoj_Meena78 यूजर ने लिखा कि फिर तो मध्यम वर्गीय को अच्छे से निचोड़कर सबसे अंतिम पायदान पर भेजने की पूरी तैयारी है। @Rpandeylove यूजर ने लिखा कि काश! आपके जैसा ही हम सब मिडिल क्लास वाले हो पाते। फिर अपने जैसा ही मिडिल क्लास हम सबको भी बना दीजिए, हम सब उसी में खुश हो जाएंगे।
@RajkishorLive यूजर ने लिखा कि निर्मला जी मन से निर्मल हैं। जो ठीक लगता है, वह बिना लागलपेट के कह देती हैं।
चुनाव तो उनको नहीं बीजेपी को लड़ना है। वो मोदी जी जिता देते हैं। निर्मला जी बिल्कुल मुख्य कार्य अधिकारी की तरह प्रोफेशनल हैं। आपको बुरा लगता है तो मिडिल क्लास मत रहिये.. ऊपर या नीचे हो जाएं। @anupamrld यूजर ने लिखा कि अच्छा मजाक कर लेतीं हैं वित्त मंत्री जी। यदि आप और मिडिल क्लास हैं तो हम लोग तो दरिद्र हैं।
बता दें कि एक फ़रवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करने वाली हैं। यह निर्मला सीतारमण का पांचवा बजट होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट के जरिये सरकार लोगों को राहत दे सकती है क्योंकि आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी फुल बजट है, इसके बाद अगले साल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।