‘बंधु, बैंको से खिलवाड़ बर्रे के छत्ते की तरह है…’, पुण्य प्रसून वाजपेयी का ट्वीट, लोगों ने कर दिया ट्रोल
सिंह सुरेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'ये बात क्रान्तिकारी पत्रकार से ज़्यादा कौन जान सकता है क्यूँकि इन्होंने ये काम मिल कर बखूबी किया पूर्व सरकारों में और सरकारी मिशनरी का खूब लाभ उठाया फ़्री की रोटियाँ, फ़्री की विदेश यात्राएं खूब की

जाने-माने पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल उन्होने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘बंधु… बैंकों से खिलवाड़ बर्रे के छत्ते की तरह है..आपको कल बताउंगा कैसे चोर को ही कोतवाल बना दिया जाता है!’ उनके इस ट्वीट को पढ़ने के बाद ट्विटर पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। पुण्य प्रसून वाजपेयी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने देश की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार बैंकिंग सिस्टम को ठीक ढंग से चला पाने में नाकाम है। एनपीए की लूट मची हुई है और सरकार सिर्फ अपने करीबी कॉरपोरेट मित्रों के खजाने को भर रही है। पत्रकार के इस वीडियो को शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शेयर किया था।
वाजपेयी के ट्वीट औऱ उनके वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। यूजर्स शत्रुघ्न सिन्हा और पुण्य प्रसून दोनों को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि ‘अप्रचलित नेता के पीए और रिजेक्ट हो चुके पत्रकार की तरह व्यवहार ना करें।’ बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि ‘असफल पत्रकार और असफल नेता की जुगलबंदी अरूण शौरी, यशवंत सिन्हा और आपको मोदी जी ने क्यों दूर रखा , यह सबकी हरकतों ने ही जनता को बता दिया’
बंधु…
बैंकों से खिलवाड़ बर्रे के छत्ते की तरह है..
आपको कल बताउंगा कैसे चोर को ही कोतवाल बना दिया जाता है ! https://t.co/qMLXHs7Idx— punya prasun bajpai (@ppbajpai) November 23, 2020
महेंद्र कुमार ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘वाजपेयी जी नीचे जमीन पर भी देखो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार भी रहता है बैंक और nbfc कंपनिया ओर उनके चवन्नी चाप लोगो ने गुंडागर्दी की हदें पार कर दी । लोगो के काम धंधे बंद है ,नौकरियां नहीं हैं खाने-पीने का जुगाड़ नही है ऊपर से ये लोग अवैध तरीको से वसूली कर रहे है।’
सिंह सुरेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बात क्रान्तिकारी पत्रकार से ज़्यादा कौन जान सकता है क्यूँकि इन्होंने ये काम मिल कर बखूबी किया पूर्व सरकारों में और सरकारी मिशनरी का खूब लाभ उठाया फ़्री की रोटियाँ, फ़्री की विदेश यात्राएं खूब की जिसके बदले में ये पूर्व की सरकारों की सचाई नहि दिखाते थे।’
बहरहाल आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पुण्य प्रसून वाजपेयी ट्विटर पर ट्रोल हुए हैं।
इससे पहले भी इसी साल फरवरी के महीने में जब पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘काश हमारे दो पीएमओ होते’ तब भी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।