राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तमाम राज्यों से होते हुए पंजाब पहुंच चुकी है। यात्रा के साथ-साथ इस बात की भी चर्चा हो रही है कि इस यात्रा से क्या कितना फायदा राहुल गांधी या कांग्रेस को मिलने वाला है? इस पर कई टीवी शो किये जा रहे हैं, साथ ही लोगों की राय भी जानने की कोशिश हो रही है। लखनऊ में लोगों की राय जानने पहुंची पत्रकार की एक व्यक्ति के साथ ‘भक्त और चमचे’ की बात पर बहस हो गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उल्टा चश्मा की प्रज्ञा मिश्रा लखनऊ की जनता की राय जानने पहुंची हैं। इस दौरान उनकी एक व्यक्ति से बहस हो गई। व्यक्ति ने कहा कि भक्त बनने में गलत क्या है? प्रज्ञा मिश्रा वायरल वीडियो में कह रही हैं कि किसी नेता का भक्त नहीं होना चाहिए। इस पर व्यक्ति कहता है कि चमचा नहीं बनना चाहिए। प्रज्ञा मिश्रा कहती है कि ऐसे देश तो बर्बाद हो जाएगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ShivshankarFZB यूजर ने लिखा कि ये लड़की पत्रकारिता करने लायक नहीं है? इनको किसने ये अधिकार दिया कि वहां खड़ी जनता को कहें कि आप लोग देश बर्बाद कर देंगे? @KingScorpion089 यूजर ने लिखा कि आप तो अब सर्टिफिकेट भी बांटने लगी हैं कि कौन देश बर्बाद कर रहा है और कौन नहीं। @durgeshso511 यूजर ने लिखा कि मैडम ऐसे लोगों से आपको दूर हो जाना चाहिए क्योकि ये जब हारने लगते हैं तो हिन्दू मुस्लिम नहीं तो हाथपाई पर उतारू हो जाते हैं क्योंकि ये अंधे राजा की अंधी सेना है।
@deepakv24108752 यूजर ने लिखा कि देश बर्बाद क्यों करेंगे? देश की भक्ति करना कबसे पाप हो गया? @DeepakG14923262 यूजर ने लिखा कि देश बर्बाद तो कांग्रेस ने किया है मोदी जी तो देश का अभिमान हैं, स्वाभिमान हैं और युगपुरुष हैं, हम सब हिंदुस्तानी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला। इन्हें किसने ये अधिकार किसने दिया कि वहां खड़ी समस्त जनता को ये कहें कि आप लोग देश बर्बाद कर देंगे। @Bajaterah0 यूजर ने लिखा कि कृपया भीड़ में जाकर ऐसा न करें, जनता जवाब दे देती है फिर ‘आप लोग देश बर्बाद कर देंगे’ बोलकर भागते हो।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से गुजर रही है, यहां भी राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं जबकि कांग्रेस के तमाम नेता जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पंजाब से केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मोदी ने देश का नुकसान किया मगर घमंड में नहीं मानते कि नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने छोटे उद्योगों को प्रचलित करने के लिए कोई काम नहीं किया है।