शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही करोड़ों का बिजनेस किया। तामाम विवादों के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूज़र्स बॉयकॉट पठान ट्रेंड कराने वालों पर चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। इस बीच पत्रकार आशुतोष ने एक ट्वीट किया तो लोग कई तरह के जवाब देने लगे।
पत्रकार आशुतोष ने कही यह बात
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले पत्रकार आशुतोष ने पठान फिल्म के हिट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जिक्र करते हुए लिखा,”शाहरुख़ खान को पठान फिल्म सुपरहिट बनाने के लिए नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहिए।” पत्रकार आशुतोष के इस ट्ववीट पर लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने चुटकी ली है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के जवाब
@imjhatka नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”मतलब आप इस बता को स्वीकार कर रहे हैं कि केवल शाहरुख खान की वजह से लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और फिल्मों में कोई दम नहीं है?” @sadhvi00_6 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि एक तरफ फ़िल्म की बम्पर कमाई बताई जा रही है, दूसरी तरफ PVR और INOX के शेयर गिरते जा रहे है। @piush79 नाम के एक यूजर ने जवाब दिया- सुपर फ्लॉप हो गई, सिनेमा हॉल खाली है। तुम ऐसे ही फर्जी प्रचार करते रहो।
@IamVikram82 नाम के एक यूजर ने लिखा,”सिर्फ एक थियेटर का एक शो फुल रहने का मतलब ये नही हे कि पिक्चर हिट हो गयी।” @parigupta1606 नाम की एक ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- और कश्मीर फाइल को सारे देशद्रोहियों ने मिलकर। @arora_dharmveer नाम की एक यूजर ने लिखा कि निस्संदेह शाहरुख खान को इन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहिए। @RajKumar0371 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते लिखा कि पठान ऐसे ही सुपरहिट हुई है, जैसे हर चुनाव में कांग्रेस और विपक्ष हिट रहता है।
जानकारी के लिए बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के विरोध में कई तरह की बयानबाजी की थी। हालाकिं ‘पठान’ फिल्म के रिलीज होने के बाद नरोत्तम मिश्रा से इसके विरोध को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए। इस फिल्म में जो आपत्तिजनक चीजें थी, उसे हटा लिया गया है। सेंसर बोर्ड के कहने पर फिल्म में संशोधन हो गया है।