बिहार: जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मंच पर नर्तकी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) के भोजपुरी गाने “दारू बाजारू ह चढ़ जाला हो” पर नर्तकी के साथ कुर्ता उठाकर पूर्व विधायक जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर लोग तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
JDU नेता का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, सीवान जिले (Bihar, Siwan) के तरवारा बाजार पर एक बर्थडे पार्टी का कुछ दिन पहले आयोजन किया गया था, जिसमें श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जहां स्टेज पर एक नर्तकी डांस करते दिखाई तो विधायक भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ थिरकने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@rohini_sgh यूजर ने लिखा कि वहां एक बच्चा भी है जो यह बेहूदा डांस देख रहा है? @askrajeshsahu यूजर ने लिखा कि विधायक जी रंगरसिया आदमी हैं। इस वीडियो में तो डांस ही नहीं किए। वरना ये डांस के बलबूते ही चुनाव फतह कर लेते हैं। @krai_kaushal यूजर ने लिखा कि वो तो कहिये बिहार में शराब बैन है, विधायक जी के अंदर भी एक मैन है! नेता जी” संबोधन ही ऐसे लोगों को समाज में वोट पाने का हकदार बनाता है। “नेता” एक महान शब्द है जो इन जैसों के लिए नहीं है। ये सिर्फ विधायक हैं नेता नहीं।
@ashish_sdl यूजर ने लिखा कि अगर महिला के साथ ठुमका लगना गलत है, शहरों में डांस बार और पब बंद करवा दो और अगर आप पूर्वांचल के होते तो आप भी ऐसे ठुमके लगा चुके होते, साफ दिख रहा कि विधायक जी जबरन डांस करने के लिये बोला जा रहा है। @SunnyChandraKr1 यूजर ने लिखा कि ई नेता जी के लिए आम बात है, ऐसे हजारों वीडियो हैं नेता जी के। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में ये हालात है, जवानी में क्या-क्या नहीं किये होंगे।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पूर्व विधायक का वीडियो वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनका इस तरह का डांस करने का वीडियो वायरल हो चुका है। साल 2010 के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद 2016 विधानसभा चुनाव में भी जीत चुके श्याम बहादुर सिंह (JDU Leader Shyam Bahadur Singh) साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे। वह अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से कई बार चर्चा में आ चुके हैं।