राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर ख़ुशी जताते हुए कहा है कि यह गुलामी का प्रतीक था, इसका नाम तो बहुत पहले बदला जाना चाहिए था। हालांकि कई नेताओं ने नाम बदले जाने पर सवाल उठाये हैं। RLD नेता जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary), कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) और बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati) समेत तमाम लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
जयंत चौधरी ने कहा- भवन भी तो गुलामी का प्रतीक है
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary, RLD) ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे ही देखना है हर चीज़ को तो फिर ये भवन ही गुलामी का प्रतीक है।” कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod, Congress) ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति भवन भी नया बना दो, ये भी अंग्रेजों ने बनवाया था।” वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati, BSP) ने भी इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश के करोड़ों लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।
मायावती ने बोला जोरदार हमला
मायावती ने ट्वीट किया है कि कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त हैं, जिनके निदान पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद है। राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहाँ के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर सवाल उठाने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @rohitagarwal850 यूजर ने लिखा कि विकास कर तो पाएंगे नहीं, हां नाम बदलना है तो बता दो? @Ranamohit1996 यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने आज तक किया ही क्या है, नाम ही बदला है। सरकार बदलने दो इनका नाम भी बदलेगा। @MukeshK16276634 यूजर ने लिखा कि जब कोई बच्चा रोता है तो उसका ध्यान भटकाने के लिए बच्चे के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। अडानी जी से ध्यान भटकाने के लिए मुगल गार्डन वाला झुनझुना पकड़ा दिया गया है।
@sohanyadav036 यूजर ने लिखा कि हमारी सरकार और हमारे देश की जनता हिन्दू मुस्लिम से ही खुश है, इनको शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। @IAbhay_Pratap यूजर ने लिखा कि राममंदिर बन गया, संसद बन गई, राष्ट्रपति भवन भी बनेगा। @BrandKailash यूजर ने लिखा कि सब कुछ होगा समय आने पर 2029 तक पूरा नक्शा बदल जायेगा, अपना देश विश्व गुरु बनेगा।