कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। अगस्त महीने में कांग्रेस पर कई बड़े आरोप लगा कर शेरगिल ने पार्टी छोड़ दी थी, इसके बाद उन्होंने बीजेपी (Jaiveer Shergill, BJP) ज्वाइन कर लिया। अब उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। बीजेपी में नई जिम्मेदारी मिलने पर जयवीर शेरगिल ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) का आभार जताते हुए ट्वीट किया तो लोग उनके पुराने बयानों को याद दिला तंज कसने लगे।
जयवीर शेरगिल ने जताया आभार
जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने ट्वीट कर लिखा, “मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी का मुझे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त करने पर हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।” जयवीर शेरगिल के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Iffidel यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में रहते जो प्रश्न भाजपा से पूछते रहे, अब उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देते दिखाई देंगे शेरगिल। अब मजबूर होकर बढ़ती बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था पर आप भाजपा का समर्थन करना पड़ेगा। @KiranSh15465389 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस छोड़ने के पीछे यही सोच थी इसलिए सारी विचारधारा, भारत की सारी अवधारणा अब खत्म हो चुकी है। अब सब कुछ ठीक है। क्या आप लोग हमें बता सकते हैं कि वह कौन सी चीज है जो आपको इतनी तेजी से बदल देती है?
आप नेता आशुतोष सेंगर ने लिखा कि B टीम करते-करते सारी की सारी कांग्रेस का भाजपा में विलय हो गया। आप नेता नरेश बालियान ने लिखा कि केजरीवाल का विरोध करते-करते 90% कांग्रेसी ऐसे ही भाजपा में शामिल हो गए। फिर डिबेट में दूसरों को B टीम बोलते हैं। इन कांग्रेसियों का कोई ईमान नहीं है। जयवीर शेयर का एक वीडियो कांग्रेस यूथ नेता श्रीनिवास ने शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं “कांग्रेस के तीन नेता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी…. बीजेपी के तीन नेता नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी।” जयवीर शेरगिल के बयान शेयर कर श्रीनिवास ने लिखा कि जयवीर शेरगिल की जुबानी, BJP के यशस्वी नेताओं की कहानी!
बता दें कि भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) में जगह दी है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी। 18 सितंबर 2021 को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, नवंबर 2021 में उन्होंने कांग्रेस (Congress) से भी इस्तीफा दे दिया था। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), जितिन प्रसाद के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal), अश्विनी कुमार और आरपीएन सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी थी।