इंदौर (Indore) में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas) के दौरान एनआरआई को हॉल में एंट्री नहीं दी गई तो वह भड़क गए। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। कुछ प्रवासियों ने कहा कि उन्हें अनुमान नहीं था कि यहां पर बेज्जती हो जाएगी। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर चुटकी ले रही है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने भी कई तरह के कमेंट किए।
प्रवासी भारतीयों ने उठाये ऐसे सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अमेरिका से आई जूली जैन ने कहा,”ये बहुत शर्मनाक है, हमसे बोला जा रहा है कि आप कार्यक्रम टीवी पर देखिए, अगर हमें कार्यक्रम टीवी पर ही देखना होता तो हम इतने पैसे खर्च करके यहां क्यों आते। हॉल के दरवाजे ये कह के बंद कर दिए गए कि अंदर जगह नहीं है। सरकार के कितने लोग अंदर बैठे हुए हैं। क्या यही सरकार का अतिथी देवो भवः ऐसे होता है? ये बहुत ही शर्मनाक है।” वहीं, वीणा सिंह नाम की एक प्रवासी भारतीय ने कहा- मैं यहां सुबह से आईं हूं और मुझे अभी तक सीट नहीं मिली है, यहां पर हमारे बैठने की व्यस्था क्यों नहीं की गई है?
अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बोला हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा,”इंदौर में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में प्रवासियों को रजिस्ट्रेशन और आने-जाने का ख़र्चा करने के बाद भी बाहर ही रखा गया। भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी के ख़िलाफ़ विश्व भर से आये इन प्रवासियों का आक्रोश जायज़ है क्योंकि वो अपने ही देश में ठगा हुआ व अपमानित महसूस कर रहे हैं। शर्मनाक।”
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बुलाये गए अतिथि प्रवासी भारतीयों को सुनिये। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कमेंट किया,”प्रवासी भारतीयों हमारे अतिथि हैं – उनको यहां बुला कर अनादर करना ठीक नहीं। आप सबका सम्मान है, मोदी सरकार की विफलता से मन खट्टा मत कीजिए। यह बेचारे लाइन में लग कर मोदी जी का स्वागत करते हैं, हाउडी कराते हैं, इनके साथ यह बर्ताव ग़लत है। ना बैठने की जगह ना टॉयलेट। कोई बात नहीं, हम सब आपका स्वागत करते हैं।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार रणविजय सिंह ने कमेंट किया कि NRI लोगों के साथ अत्यधिक बुरा हुआ। मुझे दिल से बुरा लग रहा है। जब हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो यह लोग लौंग के पानी से गरारे कर तैयार रहते हैं, कितनी आव भगत करते हैं। और हम इन्हें एक सीट नहीं दे पाए। @Ashokkshekhawat नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”इन प्रवासी भारतीयों के साथ बुरा व्यवहार हुआ है। देश में बुलाकर ऐसा व्यवहार करना एक प्रकार से प्रवासी भारतीयों का अपमान करना है।” @Ranjanajoshi14 नाम की एक यूजर लिखती हैं कि अरे… मैडम सिर्फ दिखावा ही दिखावा है और हल्ला है क्योकि चुनाव आने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे सभी प्रवासी भाई-बहनों का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। हॉल छोटा पड़ गया लेकिन दिल में आपके लिए प्रेम और स्नेह की कोई कमी नहीं है।