पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने रविवार 19 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने उत्पात मचाया था। तिरंगे को हटाने की कोशिश की गई। इसके जवाब में वहां और बड़ा तिरंगा लहरा दिया गया। अब भारतीय उच्चायोग के सामने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जायेगी।
भारतीय उच्चायोग के सामने से आया ये वीडियो
लंदन स्थिति उचायोग के सामने खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन का जवाब देने के लिए भारतीय लोग एकत्रित हुए और देशभक्ति गाने पर जमकर नृत्य किया, तिरंगा लहराया। इस दौरान वहां पर पुलिस की सुरक्षा भी थी। देशभक्ति गाने पर थिरकते भारतीय लोगों को देखकर पुलिस भी खुद को नहीं रोक पाई, पुलिस के जवान ‘जय हो’ गाने पर थिरकते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सामने आया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि खालिस्तानियों को ये देखकर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा होगा। @GirlFromMalmo यूजर ने लिखा कि इस मुद्दे को और नहीं बढ़ाना चाहिए बल्कि जो कुछ हुआ, ऐसा दोबारा ना हो, ये सुनिश्चित करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि जब उन्हें कर्तव्य का पालन करना था तो वह कर नहीं पाए और अब नाच रहे है। ये दुखद है! एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन पुलिस वालों को कहो कि जाकर आरोपियों को पकड़ें ना कि यहां भांगड़ा करें।
@CaptainGzb यूजर ने लिखा कि इंडिया में होते तो इन पुलिस वालों को नोटिस आ जाता कि तुमने ड्यूटी पर डांस कैसे कर लिया? @_Sertaline यूजर ने लिखा कि भारतीय झंडे का अपमान इससे भुलाया नहीं जा सकता है। @Indiannomadic यूजर ने लिखा कि प्लीज ये ड्रामा बंद करो। ब्रिटिश पुलिस को पुलिसिंग पर ध्यान देना चाहिए और भारतीय समर्थकों को खालिस्तानियों को ईंट जवाब पत्थर से देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा खालिस्तान की मांग कर रहे लोगों पर ये जोरदार तमाचा है।
बता दें कि जिस वक्त खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर हमला किया, उस वक्त उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर थी। जिसके कारण हमलावर घटना को आसानी से अंजाम दे सके। भारत ने दिल्ली में ब्रिटेन के राजनयिक को तलब कर भारतीय उच्चायोग से ब्रिटिश सुरक्षाकर्मियों की पूर्ण अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा है।