अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च को खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथा और आखिरी मैच बेहद रोमांचक भरा हुआ था। इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से भी मुलाकात की। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनूठे अंदाज में बात करते रोहित शर्मा की फोटो शेयर कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा – कैप्टनस। फिर क्या था… पीयूष गोयल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट करने लगे तो वहीं कुछ लोग बताने लगे कि इन दोनों के बीच कैसी बात हो रही होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी और रोहित शर्मा की वायरल तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन
@akshay019 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मैच पांच दिन का है, सरकार पांच साल की। टेस्ट तो दोनों का है। @sandipmacwan132 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया- दोनों के रिटायरमेंट का समय आ गया है।
@ArjunAS74 नाम के एक यूजर ने लिखा- देश के दो कप्तान एक साथ। @AnkitSh60491977 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’इंडिया के कप्तान मोदी जी और इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा।’
@balwantdeeprai1 नाम के एक यूजर लिखते हैं – रोहित कैमरा सही है। शरण पटेल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अरे भाई जीतो इस बार ट्रॉफी, भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। @marineravin नाम के एक यूजर ने लिखा- लाइट, कैमरा और एक्शन। @Aragorn_Indian नाम के एक यूजर ने पीयूष गोयल पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘एक बार आपको कमेंट बॉक्स भी पढ़ लेना चाहिए।’
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने इस कार्यकम की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा,’क्रिकेट, भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक आम जुनून! भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के कुछ पलों का खेल देखने के लिए अपने अच्छे दोस्त एंथोनी अल्बानीज के साथ अहमदाबाद आकर खुशी हुई। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक खेल होगा।’