भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट नागपुर के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच होटल में एंट्री कर रहे खिलाड़ियों के एक वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल वायरल वीडियो में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वागत तिलक लगवाने से इनकार कर देते हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे हैं।
सिर्फ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने टीका लगाने से नहीं किया इंकार
तिलक ना लगवाने वालों में मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक (Mohammed Siraj and Umran Malik) भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य भी तिलक लगवान से मना कर दिया। अब इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया (Viral video) पर एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं टीका ना लगवाने वाले अन्य सदस्यों का जिक्र कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@iSinghKajal यूजर ने लिखा कि ‘और टोपी पहनो और चादर चढ़ाओ, कैसे अपने धर्म का सम्मान कैसे करना है, उसके प्रति कैसे वफादार रहना है इनसे सीखने की जरूरत है।’ सिर्फ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को निशाना बनाये जाने पर @Mohamma57499194 यूजर ने लिखा कि वीडियो में ही दिख रहा है कि और भी लोगों ने तिलक नहीं लगवाया है। @YogiDevnath2 यूजर ने लिखा कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं।
@SureshChavhanke यूजर ने लिखा कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया। वह पाकिस्तान नहीं, हिंदुस्तानी टीम के खिलाडी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। @MdAltafAli15 यूजर ने लिखा कि बाकी खिलाड़ियों ने भी टीका लगवाने से मना किया लेकिन लोगों ने सिर्फ सिराज और उमरान को टारगेट, वजह तो आपको पता ही है। @AskAbhishek_IND यूजर ने लिखा कि मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक तिलक नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं लेकिन कुछ हिन्दू कक्षा 10 पास होते ही सेक्युलर हो जाते हैं और मजार पर चादर चढ़ाने से नहीं चूकते।
बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा, जहां टीमें पहुंच चुकी हैं। इसी दौरान जब भारतीय टीम होटल में एंट्री कर रही थी तभी होटल स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत माथे पर टीका लगाकर किया गया। हालांकि टीका ना लगवाने के कारण मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल किया जा रहा है। बैटिंग कोच विक्रम राठौर और एक सपोर्ट स्टाफ ने भी तिलक लगवान से मना कर दिया था।