scorecardresearch

अतीक अहमद की शान में कसीदे पढ़ते दिखे कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, वायरल वीडियो पर बीजेपी ने मारा ताना

उम्रकैद की सजा के बाद माफिया अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।

Imran Pratapgarhi| Imran Pratapgarhi Ariq Ahmad| Imran Pratapgarhi Viral News |
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Photo: Facebook/ @ImranPratapgarhiOfficial)

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अतीक की शान में कसीदे पढ़ते दिख हैं। बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर कर इमरान प्रतापगढ़ी पर तंज कसा है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद के शान में पढ़े थे कसीदे

शायरी के जरिये सियासत की दुनिया में दाखिल होने वाले इमरान प्रतापगढ़ी ने एक कार्यक्रम के दौरान अतीक अहमद की जमकर तारीफ की थी। सोशल मेडी पर वायरल हो रहे वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद पर कह रहे हैं कि,’इलाहाबाद वालों मेरी एक बात याद रखना, कई सालों तक कोई अतीक अहमद होगा। मुझे इस बात का अंदाज़ा है कि एक शख्स इस शहर में बैठा यही, जो सबकुछ संभाल लेगा।’

बीजेपी नेता ने कसा तंज

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’खूंखार अपराधी अतीक का यशगान सुनिए,कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान से,ये है राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र।’ बीजेपी नेता अजय शेहरावत ने लिखा- जो इमरान प्रतापगढ़ी कभी अतीक अहमद जैसे माफिया का गुणगान किया करते थे, आज कांग्रेस में सांसद है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@DivyaSoti नाम के एक यूजर ने लिखा,’विशेष बात ये है कि जिस अतीक अहमद का गुणगान इमरान प्रतापगढ़ी किए थे उसने सोनिया गांधी के खास लोगों की जमीन भी कब्जा रखी थी। मजहब देश से ही बड़ा नहीं बल्कि पार्टी से भी बड़ा होता है। सेक्युलर पार्टियां इन लोगों के लिए इस्लामिक एजेंडा पूरा करने का औजार भर हैं।’ @sharadoffice नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- ये है कांग्रेस के इमरान प्रतापगड़ी, ये पहले से विवादित काव्य पाठ करते आये है। खैर अब ये अतीक अहमद का गुणगान कर रहे है, चाहे सपा वाले मान लीजिए चाहे बसपा वाले। लेकिन इमरान क्यों कर रहे है उनका यशगान ? कारण एक ही है कि योगी मोदी और भाजपा विरोध में जो कुछ भी मिल जाये।

@jviplav नाम के एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी को अतीक जैसों के गुणगान हेतु ही पुरुस्कृत करती है। माफियाओं के लिए कलम की स्याही सुखाने वालों को राज्यसभा भेज देने वाले नेता राहुल गांधी को 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए । वैसे अतीक भी सजायाफ्ता और राहुल भी सजायाफ्ता है , यह समानता है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए अतीक अहमद और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री गोपाल नंदी गुप्ता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 10:15 IST
अपडेट