कानपुर देहात में तैनात IAS अधिकारी सौम्या पाण्डेय की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन्हीं तस्वीरों की वजह से कानपुर देहात की CDO सौम्या पाण्डेय सुर्ख़ियों में हैं। उनकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल वायरल तस्वीर में वह एक बुजुर्ग से जमीन पर बैठकर बात करती नजर आ रही हैं। एक आम इंसान और बुजुर्ग के प्रति IAS अधिकारी का ये व्यवहार देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कानपुर देहात CDO की तस्वीरें वायरल
IAS सौम्या पाण्डेय कानपुर देहात में CDO के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, हाल ही सौम्या पाण्डेय जब अपने कार्यालय से निकल रही थीं, तभी उन्हें एक बुजुर्ग जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दिया। सौम्या ने अपनी गाड़ी रुकवाई और बुजुर्ग के साथ बैठकर उसकी बातें सुनी। इसी दौरान किसी ने यह तस्वीर कैमरे में कैद ली, जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। CDO कानपुर देहात के ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दिव्यांग था और उसे इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की जरूरत थी लिहाजा वह मदद मांगने के लिए पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@BalramjiR यूजर ने लिखा कि जिस कानपुर देहात जिले में एक परिवार जलकर मर गया था, आज उसी कानपुर देहात से एक बड़ी शानदार और सुखद तस्वीर सामने आई हैं। वहां की सौम्या पांडे एक फरियादी की फरियाद जमीन पर बैठकर सुन रही है। @Bhuwane16965779 यूजर ने लिखा कि क्या दूसरे प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसी सीख ले सकते हैं जो इन पदों पर बैठकर तानाशाह हो जाते हैं। संजीव उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि काश हर अधिकारी इतना सरल हो पर ऐसा पारिवारिक संस्कारो से ही संभव है।
राजेन्द्र अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है, इतने संवेदनशील अधिकारी ही देश का नाम रोशन करते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज कल अधिकारियों को फोटो अपलोड करने का भूत सवार हो गया है। कुछ भी हो, फोटो डालने लगते हैं। जबसे बॉलीवुड से लोगों का भरोसा उठा है, तबसे इन्होने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे ही ऑफिसर की समाज को जरूरत है कि जमीन पर बैठा व्यक्ति खुद को छोटा ना महसूस कर सके, उसके पहले ही जिस अवस्था में व्यक्ति है उसी अवस्था में ऑफिसर व्यक्ति की समस्याओं को सुलझा दे।
बता दें कि सौम्या पाण्डेय मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। एक साल यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने के बाद पहले ही प्रयास में सिर्फ 23 साल की उम्र में चौथी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। बच्चे के जन्म के 23 दिन बाद सौम्या पाण्डेय अपना कार्यभार संभालने पहुंची थी जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। वर्ष 2020 में उनके कार्यों को देखते हुए बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।