अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर की गई रिपोर्ट पर अभी बवाल थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक बार फिर से अडानी ग्रुप की चिंता बढ़ा दी है। हिंडनबर्ग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा ट्ववीट किया गया कि सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ यूज़र्स सवाल करने लगे कि भाई अब क्या करने का इरादा है?
हिंडनबर्ग ने किया ऐसा ट्वीट
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 23 मार्च 2023 को रात 1 बजकर 33 मिनट पर ट्ववीट किया,’ रिपोर्ट सून – अनएदर बिग वन।’ इस ट्ववीट के आते इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गयी। कोई अडानी का जिक्र करने लगा तो वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए कहा कि किसी को इस तरह से नहीं डराना चाहिए।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
@PMishra_Journo नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- इतनी भी दुश्मनी ठीक नहीं। @alok_zordar नाम के एक यूजर ने लिखा,’तुम केवल शॉर्ट सेलिंग की एजेंसी हो बेमतलब का अपना नाम रिसर्च एजेंसी मत रखो, क्योंकि तुम्हारे पास रिसर्च नाम की कोई चीज नहीं होती है, बेसलेस बात करते हो। अफवाह फैलाकर बिना तथ्यों के किसी को बर्बाद करने का तुम्हारा काम है। जिस तरह के शब्दों का प्रयोग तुम करते हो वह केवल और मात्र केवल मान्यताओं पर आधारित होती है उसमें तथ्य कुछ नहीं होता है। @mohd_uved नाम के एक यूजर ने लिखा- मान जा रे .. क्लेश करवा के मानेगा।
@VivekAwasthi89 नाम के एक यूजर ने पूछा- अब क्या नया धमाका होगा। रूस, अमेरिका, चीन या फिर से भारत। @avar नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि अडानी पर होगी या किसी पर? @ArasiyalKadai नाम के एक यूजर ने पूछा- अडानी या अंबानी? @MdHafiz5 नाम के एक यूजर ने कहा- कहीं अब बाबा रामदेव तो नहीं? @major_pawan नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’अमेरिका के बैंकों के बारे में भी बता दो अब।’
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस रिपोर्ट के आने से पहले अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर बने हुए थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।