scorecardresearch

राहुल गांधी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- घोड़ों की रेस में गधे को दौड़ा रहे हैं, लोगों ने कसा तंज

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे।

hardeep singh puri
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (Photo Source- Twitter/ @HardeepSPuri)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर एक तरफ कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष कर रहे। इस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक कमेंट किया। हरदीप सिंह पुरी द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसने लगे।

हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनसे देशभर में विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,’आपको घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है, वे वास्तव में कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने के लायक हैं। ‘देश के लोगों को निर्णय करने दो… कोर्ट ने सजा सुनाई है तो न्यायिक प्रक्रिया के तहत अपनी बात रखें।’

प्रियंका गांधी पर भी बोला हमला

हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान से किये जाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कहां भगवान राम और कहां ये लोग।’ इसके साथ उन्होंने पूछा कि क्या इन्हें वीर सावरकर जैसे लोगों का योगदान पता है? यह घोड़ों की रेस में गधे को देखने जैसा है। कांग्रेस और विपक्षी दलों को मेलोड्रामा छोड़ करके आपस में आत्म मंथन करना चाहिए कि आखिर कानून व्यवस्था और राजनीति में क्या चलता है और क्या नहीं चलता है।

कांग्रेस नेत्री ने किया पलटवार

हरदीप सिंह पुरी के बयान पर पलटवार कर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने लिखा- साथियों जब एक केंद्रीय मंत्री अपनी भाषा भूल जाए तो उसे आईना दिखाना जरूरी है। बहादुर सिख कौम का कहना है ऐसी भाषा एक सच्चे सिख की नहीं हो सकती और ट्रॉल मंत्री का अपमान सिख कौम का अपमान हरगिज नहीं होगा। ओबीसी की आड़ में चोरों को बचाने वाले PM मोदी जी को OBC समाज़ का भी यही कहना है। कांग्रेस नेत्री नत्ताशा शर्मा ने लिखा- ख़ुद की सीट तुम जीत नहीं पाये, याद है ना चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कैसे धूल चटाई थी? और यें ज़रा भाषा ठीक कर लो अपनी… गधा, घोड़ा बहुत याद आ रहा है। बौखला तुम लोग गये हो इसलिए राहुल गांधी जी के पीछे पड़े रहते हो, इतनी मेहनत देश सुधारने में लगा देते तो देश का भला हो जाता।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,’मंत्री जी को, चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने धूल चटाई थी? तभी इतनी खुन्नस? गधा,घोड़ा, खच्चर सब याद आ रहे हैं….मोर को भी याद कर लेते। @Kumar31Ram नाम के एक यूजर ने कहा- ये देश के केंद्रीय मंत्री की भाषा है। @Ashok_Kashmir नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,’कोई कह दे कि घोड़े की कुर्सी पर गधे को बिठा रहे हैं तो बुरा लग जाएगा। भाषा की गरिमा बचाकर रखनी चाहिये।’

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 16:33 IST
अपडेट