हाफिज सईद नजरबंद, ट्विटर यूजर्स ने मोदी को दिया क्रेडिट, कहा – पीएम-ट्रंप की जोड़ी का कमाल
आतंकी संगठन जमाल उल दावा के मुखिया हाफिज सईद को पाकिस्तान में उसके घर में नजरबंद किया गया।

आतंकी संगठन जमाल उल दावा के मुखिया हाफिज सईद को पाकिस्तान में उसके घर में नजरबंद किया गया। इसको लेकर 30 जनवरी की रात से ही ट्विटर पर #HafizSaeed ट्रेंड कर रहा है। ट्रेंड पर लोग पाकिस्तान के इस कदम को डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की साझा कोशिश का नतीजा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को यह कदम अमेरिका के कहने पर लिया गया और उसे ऐसा करने के लिए भारत ने उकासाया। यहां तक की हाफिज सईद भी भारत पर उसके ऊपर हो रही कार्रवाई का आरोप लगा चुका है। हाफिज सईद ने नजरबंदी होने का आदेश आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नजरबंदी का वह ऑर्डर दिल्ली से होते हुए वाशिंगटन पहुंचा और वहां से होते हुए लाहौर पहुंचा।
इसपर एक ने लिखा, ‘आखिरकार भारत की कोशिश सफल रही। सरकार ने हाफिज सईद को नजरबंद कर लिया है’, दूसरे ने लिखा, ‘हाफिज ने बोला कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की दोस्ती की वजह हुई है उसकी गिरफ्तारी, चलो इस बार घी सीधे उंगली से निकल गया।’ अगले ट्वीट में कहा, ‘हाफिज सईद के मुताबिक उसके ऑफिसर्स ने उसको दिल्ली से मिले ऑर्डर पर नजरबंद किया जो वॉशिंगटन होते हुए उसके पास पहुंचे थे।’
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक में उसको नमो (मोदी) का प्रभाव बताया गया था। वहीं दूसरे में लिखा गया, ‘हाफिज सईद को उसके घर में पाक ने नजरबन्द करा, मोदी+ट्रम्प की जोड़ी का कमाल है ये, चरखा, खाजदीप, सड़जी जैसे दल्लो के लिए ये खुदकुशी जैसा है।’
देखिए हाफिज सईद को नजरबंद करने के बाद कैसे-कैसे ट्वीट आए –
#HafizSaeed
को उसके घर में पाक ने नजरबन्द करा
मोदी+ट्रम्प की जोड़ी का कमाल है ये
चरखा,खाजदीप,सड़जी जैसे दल्लो के लिए
ये खुदकुशी जैसा है। pic.twitter.com/OXeHJpPPZL— ऋषि मिश्रा #BMJ (@Mishrarishi1997) January 31, 2017
saeed's seed are now worried whether he will get his72 or their 72. The terrorist #hafizsaeed under "house arrest". #NaMo impact@somanathg
— sunil kumar sahoo (@sunilkumarsaho) January 31, 2017
Acc. to #HafizSaeed, an order was passed from #Delhi and via #Washington, it came to #Islamabad and he got arrested by his own officers
hafiz ne bola ki #DonaldTrump aur #NarendraModi k dosti k wjh se huwi h girftari chlo is br sidhe ungli se hi ghee nikl gya #HafizSaeed
— GAURAV TIWARY (@GAURAVTIWARY20) January 31, 2017
Finally Indian lobby succeeded as Govt decided to house arrest Hafiz Saeed and proposal of banned on his Jamat ud Dawa.#HafizSaeed pic.twitter.com/C0mkTw73sE
— Azhar Abbasi (@asabbasi363) January 30, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।