गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok gahlot) की जनसभा में एक सांड घुस जाने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। सांड भीड़ में भी घुसता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से गहलोत की जनसभा में व्यवधान पैदा हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अशोक गहलोत ने सभा में सांड के घुसने पर इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।
अशोक गहलोत की सभा में घुसा सांड
गुजरात सीएम अशोक गहलोत मेहसाणा (Mehsana, Gujarat) में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच जनसभा में भीड़ के बीच एक सांड पहुंच गया, जिसकी वजह से कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। गहलोत ने कहा कि गाय को बीजेपी (BJP) ने भेजा है मीटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए। बचपन से देखते आ रहा हूं, चुनाव से पहले बीजेपी हमारी मीटिंग्स को डिस्टर्ब करने के लिए ये सब करती है और ऐसे हथकंडे अपनाती है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@aruns054828 यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा वाले’ धमकाने आये थे क्या? @AdityaY01164292 यूजर ने लिखा कि बाबा का विकास चारो तरफ फैला हुआ है और कांग्रेस वाले कहते हैं कि बाबा ने कुछ विकास ही नहीं किया। @SomnathPurohit यूजर ने लिखा कि सांड भी कांग्रेस की सभा में ही क्यों घुसता हैं? @pradeep02312866 यूजर ने लिखा कि गाय और शिवजी के वाहन नंदी महाराज के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता, मीटिंग आपकी, बुलाये गये लोग आपके, उसको थोड़ी पता है कि अंदर कांग्रेस के लोग हैं या भाजपा के लोग हैं।
@PareshKJain यूजर ने लिखा कि यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला है। एक यूजर ने लिखा कि अशोक जी तो यह भी आरोप लगा सकते हैं कि भाजपा वालों ने सांड को एक करोड़ रूपये दिए हैं ताकि वह कांग्रेस की सभा में घुसकर हंगामा करें। महेश व्यास नाम के यूजर ने लिखा कि गजब सहनशक्ति है, सीएम साहब बचपन से देख भी रहे हैं और भुगत भी रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि इस सांड को सचिन पायलट ने भेजा हो।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) दावा कर रही है कि 27 साल बाद फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) को पूरी उम्मीद है कि इस बार भाजपा सरकार की जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी सरकार बनाने का दावा कर रही है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तो लिखकर दे दिया है कि इस बार आप की सरकार बनने जा रही है।