गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार लोगों के निशाने पर हैं। गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) से एक महिला ने गैस सिलेंडर के दाम कम करने की अपील की। महिला ने कहा कि अगर सिलेंडर के दाम कम हो जाते तो हमारे लिए यह अच्छा होता। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग स्मृति ईरानी पर तंज कस रहे हैं।
महिला ने पूछा स्मृति ईरानी से सवाल
वायरल वीडियो में, स्मृति ईरानी मंच पर खड़ी हैं। इसी बीच एक महिला माइक लेकर कहती है, ” मोदी सरकार (Narendra Modi) से एक निवेदन करना चाहती हूं। मेरी तीन लड़कियां है, महंगाई बढ़ चुकी है। अब गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का दाम भी बहुत ज्यादा है। बच्चियों को संभालने के लिए मैं भी जॉब करती हूं। अगर गैस सिलेंडर का दाम कम हो जाए तो हम लोगों को अच्छा लगेगा। महिला की बात पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं। सोशल मीडिया पर विरोधी वीडियो के इस हिस्से को शेयर कर तंज कस रहे हैं।
कांग्रेस का तंज
कांग्रेस (INC-Congress) ने लिखा कि BJP के कार्यकर्ता भी महंगाई से त्रस्त हैं। गुजरात में एक महिला ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से महंगाई कम करने को कहा। महंगे गैस सिलेंडर को लेकर शिकायत की और स्मृति ईरानी मुस्कुराती रहीं। जब सिलेंडर 400 में मिलता था तो यही ईरानी जी सड़क पर उतर कर हल्ला करती थीं, आज खामोश हैं। पप्पू यादव (Pappu Yadav Bihar) ने लिखा कि मैडम स्मृति ईरानी जी, गुजरात में भी गैस सिलेंडर का भाव कितना बढ़ गया है? भाजपा की सभा में महिलाएं महंगाई पर सवाल पूछ रही हैं, ताली बज रही हैं, आप चुप हैं। मोदी जी को बोलिए कि जल्दी कदम उठाएं वरना उनका ख़ुद का भाव गुजरात में गिरना तय है।
देवेंद्र यादव नाम के यूजर ने लिखा कि BJP के कार्यकर्ता भी महंगाई से त्रस्त हैं। गुजरात में एक महिला कार्यकर्ता ने स्मृति ईरानी से महंगाई कम करने को कहा। महंगे गैस सिलेंडर की शिकायत पर ताली बजने लगी और स्मृति ईरानी मुस्कुराती रहीं। राष्ट्रीय मंच की तरफ से लिखा गया कि जब सिलेंडर 400 में मिलता था तो यही ईरानी जी सड़क पर उतर कर हल्ला करती थीं, आज खामोश हैं
बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani, BJP) ने महिला के सवाल के जवाब में कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने आपके इस प्रस्ताव से पहले ही व्यवस्था कर दी थी। उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत मिलने वाले 12 सिलेंडर के ऊपर प्रत्येक सिलेंडर 200 रूपये की रियायत कर दी थी। साथ ही डीजल और पेट्रोल के दाम घटाने के लिए, और किसी राज्य पर बोझ न बढ़े इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार के ऊपर भार लेकर एक लाख करोड़ की व्यवस्था देश की बहनों के लिए कर दी थी। साथ ही उन्होंने राज्यों से भी अपील की थी कि राज्य सरकार टैक्स की कटौती करें।