गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की जूनियर क्लर्क प्रतियोगी परीक्षा (GPSSB Junior Clerk Exam) रविवार (29 जनवरी) को होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक (Paper Leak) होने कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने इस पेपर लीक मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद दिल्ली सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सवाल उठाये हैं। सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है।
अरविंद केजरीवाल ने उठाया सवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal On Paper Leak) ने ट्वीट कर लिखा है कि गुजरात में सभी पेपर परीक्षा से पहले क्यों लीक हो जाते हैं? करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विधायक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) ने वीडियो जारी कर कहा है कि आज गुजरात में फिर एक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। यह गुजरात के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और 156 सीटों का घमंड। यह 20वां पेपर लीक हुआ है। भाजपा विद्यार्थियों से कहना चाह रही है कि हमें सत्ता में रहना आता है तुम्हें जो करना है करो। ये सिर्फ पेपर लीक नहीं हुआ बल्कि गुजरात के युवाओं की किस्मत फूटी है।
आप नेताओं ने भी बोला हमला
आप नेता सर्वेश मिश्रा ने लिखा कि गुजरात में जो पेपर लीक हुआ है, क्या वो भी अमृत काल का ही हिस्सा है? पेपर लीक का नाम बदलकर अमृत लीक कर दें तो कैसा रहेगा? जब जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, तो भाजपा हर चीज में अमृत जोड़कर उसे दैवीय बना रही है। @DrNehalVaidya यूजर ने लिखा कि गुजरात में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो यह कभी नहीं हो सकता था।
दिल्ली शिक्षा मंत्री ने कसा तंज
वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि आज फिर गुजरात में भाजपा ने लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर लीक करा दिया। पेपर लीक मामले में भाजपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 9 लाख से ज़्यादा युवा इसकी परीक्षा देने वाले थे, मगर उन सबके सपने भाजपा ने तोड़ दिए। एक यूजर ने लिखा कि बार बार पेपर लीक होते हैं, ठीक वैसे ही जैसे चुनाव के डेट भाजपा चुनाव आयोग से पहले लीक कर देती है।
आप गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष Isudan Gadhvi (ईशुदान गढ़वी) ने ट्वीट किया, पेपर नहीं, प्रत्याशियों की किस्मत फूटी है। भाजपा पर भरोसा कर लोगों ने इनकी संख्या 99 से बढ़ाकर 156 कर दी, लेकिन भाजपा ने फिर घोटाला और पेपर लीक करना शुरू कर दिया। जब तक भाजपा नहीं हटती, पेपर और बच्चों की किस्मत फूटती रहेगी। NSUI ने लिखा कि गुजरात मॉडल एक सामान्य परीक्षा भी नहीं ले पा रहा है। मोदी जी परीक्षा पर चर्चा नहीं बल्कि छात्रों के भविष्य को बर्बाद होने से रोकिए।