दिल्ली भाजपा सांसद गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने क्षेत्र से जुड़े मामलों की जानकारी वह सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। गंभीर क्रिकेट से जुड़ी जानकारी या अपडेट पर भी अपनी राय ट्वीट करते रहते हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने बच्चों के साथ पॉपकॉर्न खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
गौतम गंभीर ने शेयर की तस्वीर
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अपनी बेटियों के साथ पॉपकॉर्न खाने की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि इससे भी अच्छा कुछ हो सकता है? सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ बच्चों के साथ समय बिताने को एक सुखद अनुभव बता रहे हैं तो कुछ उनपर महंगाई, विकास का जिक्र कर तंज भी कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@BubnaNikunj यूजर ने लिखा कि पूरे दिन ये तो केजरीवाल को अपशब्द कहते रहते हैं या फिर क्रिकेट से पैसे छापते रहते हैं। दिल्ली वालों ने सांसद बनाया है, उनके लिए कुछ काम भी करो। अभिलाष नाम के यूजर ने लिखा कि जब-जब मैं गौतम गंभीर को देखता हूं मैं सांसद बनाने के लिए प्रेरित होता हूं। करना कुछ नहीं और बैठे-बैठे सैलरी। एक यूजर ने लिखा कि देश की जनता को भी कुछ खाने को दो।
एक यूजर ने लिखा कि आप बड़े भाग्यवान है कि आपकी दो बेटियां हैं। @Somesh83maliq यूजर ने लिखा आज केजरीवाल को आपने कुछ नहीं कहा, थोड़ी सी कृपा वहीं अटक रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि चिल करते हुए भी गंभीर भाई इतने सीरियस रहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कभी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करते हुए फोटो शेयर कर दिया करो, ऐसे तो पॉपकॉर्न भी हजम नहीं होगा।
बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा से सांसद हैं। हाल ही में उन पर ‘आप’ की तरफ से भाजपा पार्षदों से प्रति माह एक-एक लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया। विधासनभा में एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाने की मांग की गई थी लेकिन स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी और रिकॉर्डिंग को एक पेनड्राइव में माँगा है।