रंगो के पर्व होली के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बधाई देने के चक्कर में एक गलती कर गए। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए मजेदार कमेंट करने लगे।
नवाज शरीफ ने किया ऐसा ट्वीट
6 मार्च 2023 को नवाज शरीफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैप्पी होली के साथ दिये का इमोजी लगा दिया। जबकि सोशल मीडिया पर लोग दीपावली की बधाई देते हुए दिये की इमोजी उपयोग करते हैं। मगर नवाज शरीफ ने इस बात का ध्यान नहीं दिया और सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यूं लिए मजे
अनुज नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई तुम होली पर भी दिवाली मना लेना चाहते हो क्या? अभिषेक कात्यान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पाकिस्तान की बदहाली ने मियां शरीफ की दिमागी हालत बिगाड़ दी है तभी तो होली के मौके पर दीप जला रहे हैं या फिर होली पर गांजा भांग तो ज्यादा नहीं चढ़ गई है? संजय यादव नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- पड़ोसी मुल्क से होली और दीपावली दोनों की बधाई आई है।
दीपक नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को पता भी नहीं है कि त्यौहार कैसे विश किए जाते हैं। सुनील कुमार राम के एक यूजर ने पूछा- पाकिस्तान में अब कितने ही हिंदू बचे हैं शायद इसीलिए आपको नहीं पता है कि दीपावली में दिये जलाए जाते हैं और होली में रंग छोड़े जाते हैं। गुंजन नाम की एक यूजर ने कमेंट किया- दीपावली पर टि्वटर नहीं चलाओगे क्या? जो होली पर दिवाली मना ले रहे हो।
वायरल हो रहा नवाज शरीफ का ट्वीट
नवाज शरीफ का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके द्वारा किए गए ट्वीट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी नेता ने ऐसी गलती की है। इससे पहले 2021 में सिंध प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने दीपावली पर होली की बधाई दे दी थी। सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था।