छत्तीसगढ़ के कोरबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिला मुख्यालय के बाहर छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री के बेटे सड़क पर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व मंत्री का बेटा शराब के नशे में था, गाड़ी का अक्सीडेंट हुआ और फिर उनके साथ मारपीट गई। जिससे वह भड़क गए थे और सड़क पर ही हंगामा करने लगे।
पूर्व मंत्री के बेटे ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा!
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और कोरबा के रामपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर के पुत्र संदीप कंवर रात को अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। अधिक भीड़ होने की वजह से किसी वाहन ने संदीप कंवर की गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उन्होने देखा तो पीछे बस थी। संदीप ने बस वालों से बातचीत की। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने पहुंचाया घर
पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस के पहुंचने तक संदीप बस के आगे लेट जा रहे थे और उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग उनसे कह रहे हैं कि ये वो बस नहीं थी लेकिन संदीप मानने को तैयार नहीं थे। बस के आगे वह सड़क पर ही लेट गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में पुलिस ने संदीप को उनके घर पहुंचा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल की तरफ से लिखा गया कि पुर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के सुपुत्र संदीप कंवर जो जिला पंचायत सदस्य भी हैं, शराब के नशे में आम नागरिकों के साथ बदसुलकी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि ये वही लोग हैं जो सरकार से शराब बंदी की गुहार लगाते रहते हैं।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि पेट्रोलिंग वाहन से सूचना मिली थी कि संदीप कंवर शराब के नशे में लग रहे थे, बस स्टैंड में किसी भी बस को रूकवाकर उसके सामने लेट जा रहे थे। इसके बाद बस स्टॉप पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भेजकर उन्हें घर भिजवाया गया। मारपीट का आरोप लगाये जाने पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अभी हमें कोई भी शिकायत नहीं मिली है।