केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के घर पर सोमवार (6 मार्च) को होली (Holi 2023) का त्यौहार मनाया गया। इस समारोह में कई राजनयिक समेत तमाम लोग शामिल हुए और जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral video ) हो रहा है जिसमें एक राजनयिक होली के गाने पर जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री के घर पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi) के घर पर विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस होली कार्यक्रम में कई देशों के डेलीगेट्स शामिल हुए थे। कार्यक्रम में विदेशी राजनायिक बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए नजर आए। डेलीगेट्स ने जमकर ‘रंग बरसे’ गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
@ShineHamesha यूजर ने लिखा कि इन विदेशी लोगों को होली में कितना मजा आ रहा है ना? @MrNoNameeeeeee यूजर ने लिखा कि ये तो ऐसे डांस कर रहे हैं, जैसे हमारे यहां आदिवासी डांस करते हैं। @PandaSahaab यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि मेहमान को किसी ने भांग पिला दिया है।
@being_ingenious यूजर ने लिखा कि इतना देशी डांस तो भारतीय भांग पीकर भी नहीं कर पाते हैं।
अनुराग मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि होली का खुमार देखिए साहब, ट्रंप भी आ जाएं तो भीगकर तिवारी बन जाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि कभी डिप्लोमेट्स को ऐसे नाचते हुए देखा है? एक यूजर ने लिखा कि ये होता है अपनेपन की भावना, विदेश से आये मेहमान हमरे त्यौहारों को कितने अच्छे से मना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसी ने दूध में भागं मिलकर पिला दिया क्या? ऐसा डांस तो भांग ही करवा सकता है।
बता दें कि विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस होली कार्यक्रम में कई देशों के डेलीगेट्स शामिल हुए थे। कार्यक्रम में विदेशी राजनायिक बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।