वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को ससंद में बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिर पूर्ण बजट होगा। बजट की छपाई से पहले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) की परम्परा निभाई है। 26 जनवरी को हलवा सेरेमनी मनाई गई, इस दौरान वित्त मंत्री समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस सेरेमनी के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वित्त मंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के अलावा पूरी टीम धूमधाम के साथ हलवा सेरेमनी मानते दिखी। इस सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री बेहद खुश नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वी वायरल हो रही है जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@prabhat_sharmaa यूजर ने लिखा कि हालत नरम है, फिर भी हलवा गरम है। @nileshmythology यूजर ने लिखा कि बस ऐसी ही जनता को टैक्स के नाम पर हलवा खिलाती रहूंगी। एक यूजर ने लिखा कि निर्मला सीतारमण जी देश की सफलतम वित्त मंत्री हैं, फिर भी इतनी सरल और सहज हैं। @sanjai7001 यूजर ने लिखा कि पहले मैं प्याज और लहसुन नहीं खाती थी,अब हलुआ भी नहीं खाती।
एक यूजर ने लिखा कि वित्त मंत्री कहना चाह रही हैं कि मैं नहीं जानती अर्थव्यवस्था। मैने तो हलवा खा लिया है। अब बजट का हलवा बनेगा। @Lovlish1 यूजर ने लिखा कि लहसुन, प्याज के बाद अब मीठे से भी परहेज। @Shrikan36769490 यूजर ने लिखा कि वित्त मंत्री जी हलवा खा रही हैं लेकिन हमारे घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो रहा है। @CHANDRANATHTRI1 यूजर ने लिखा कि कोई विश्व में तीसरे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच जाये हमें क्या? एक यूजर ने लिखा कि बजट को लेकर वित्त मंत्री फुल कांफिडेंस में नजर आ रही हैं, लगता है आम जनता के लिए बजट में जरूर कुछ है।
बता दें कि संसद का बजट सत्र (Budget Session of Parliament 2023) 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट प्रस्तुत करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है, इसके बाद साल 2024 में भी मोदी सरकार बजट पेश करेगी लेकिन वो अंतरिम बजट होगा। इसीलिए इस बजट से आम लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं।